Neem Leaves Uses: नीम की पत्तियों को न समझें मामूली, घर के 5 काम चुटकियों में बना देंगी आसान
Neem Leaves Uses: नीम की पत्तियां अपने भीतर ढेरों औषधीय गुण छिपाए हुए हैं। सेहत के लिए फायदेमंद नीम की पत्तियां कई घरेलू काम को आसान बना सकती हैं।
नीम की पत्तियों के घरेलू उपयोग।
Neem Leaves Uses: नीम की पत्तियों से लेकर फल, फूल, छाल सबकुछ ही बड़ी फायदेमंद होती है। आयुर्वेद में घरेलू नुस्खों के लिए नीम का खूब इस्तेमाल किया जाता है। नीम के पत्तों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो इसे खास बनाते हैं। नीम की पत्तियों का उपयोग सिर्फ हेल्थ केयर के लिए ही नहीं होता, इससे घर के कई काम भी आसान बन सकते हैं।
घर में मौजूद मच्छरों को भगाने से लेकर स्किन और हेयर को नई जान देने तक में नीम की पत्तियां असरदार होती हैं। आइए जानते हैं नीम की पत्तियों के 5 घरेलू उपयोगों के बारे में।
नीम की पत्तियों के 5 घरेलू उपयोग
मच्छर और कीड़े भगाने में असरदार: नीम की पत्तियां घर में आंतक मचाने वाले मच्छरों को भगाने में कारगर हैं। नीम पत्तियों को जलाकर या उसका धुआं करने से मच्छर और छोटे-छोटे कीड़े आसानी से भाग जाते हैं। गर्मियों और बरसात के दिनों में यह तरीका काफी उपयोगी साबित होता है।
कपड़ों को कीड़ों से बचाए: अक्सर अलमारी में भी कपड़ों में कीड़े लग जाते हैं। ऐसे में नीम की सूखी पत्तियां कपड़ों के बीच रखने से कीड़े नहीं लगते। इतना ही नहीं इससे कपड़े लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं। यह नेफ्थलीन की गोलियों का नेचुरल और सुरक्षित विकल्प है।
घर की सफाई में मददगार: नीम की पत्तियों को उबालकर तैयार किए गए पानी से घर का पोछा लगाने पर बैक्टीरिया और कीटाणु खत्म हो जाते हैं। इससे घर का वातावरण शुद्ध रहता है और बच्चों को संक्रमण से बचाव मिलता है। यह प्राकृतिक डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करता है।
बाल और स्किन के लिए फायदेमंद: नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बे दूर होते हैं। वहीं, बालों को धोने के लिए नीम के पानी का उपयोग करने से डैंड्रफ और खुजली की समस्या कम हो जाती है। इससे स्किन और हेयर नेचुरली हेल्दी रहते हैं।
दांतों और मसूड़ों की केयर: गांव के लोग आज भी नीम की दातून का इस्तेमाल करते हैं। नीम के पत्तों और दातून से दांत साफ करने पर कैविटी, मसूड़ों की सूजन और बदबू की समस्या कम हो जाती है। यह नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करता है।
(कीर्ति)