Oxidised Jewellery for Hartalika Teej: तीज पर पहनें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, लोग कहेंगे- नजर न लग जाए

Oxidised Jewellery for Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर पारंपरिक लुक में निखार लाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनें। साड़ी के साथ यूनिक नेकलेस, झुमके और चूड़ियां ट्राय करें।

Updated On 2025-08-20 12:31:00 IST

हरतालिका तीज पर पहनें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी (Image: Grok)

हरतालिका तीज के दिन के लिए आपने साड़ी और सजने-सवरने की तैयारी तो कर ली होगी, लेकिन शायद ये समझ नहीं आ रहा होगा कि, इस बार साड़ी के साथ कुछ हटकर ज्वेलरी कौनसी पहनी जाए। हर बार सोना या फिर चांदी पहनने का मन तो नहीं करता, यानी कुछ नया और अट्रेक्टिव पहनने का दिल करता है.

अगर आप इस तीज पर कुछ अलग और खास दिखना चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इसकी खूबसूरती ऐसी है कि लोग आपको देखकर बस यही कहेंगे – “नजर न लग जाए।”

क्यों चुनें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी?

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की खासियत है इसका विंटेज और ट्रेडिशनल लुक। यह हर ड्रेस पर अलग ही निखार देती है। चांदी जैसी चमक और अनोखे डिजाइन वाली यह ज्वेलरी सस्ती होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होती है। खासकर तीज जैसे त्योहार पर जब महिलाएं पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस

तीज पर अगर आप साधारण साड़ी या सूट भी पहन रही हैं, तो एक भारी-भरकम ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस आपके पूरे लुक को रॉयल बना देगा। इसमें चोकर स्टाइल से लेकर लॉन्ग नेकलेस तक कई विकल्प मिलते हैं। खासकर ट्रेडिशनल प्रिंटेड साड़ी या हरे रंग के आउटफिट के साथ यह और भी ज्यादा आकर्षक लगता है।


ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां

किसी भी फेस्टिव लुक की शान होती हैं चूड़ियां। ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां न केवल सुंदर दिखती हैं, बल्कि यह हर ड्रेस के साथ मैच भी हो जाती हैं। आप इन्हें रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं। तीज के मौके पर हरी चूड़ियों के साथ कुछ ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां पहनने से आपके हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।


ऑक्सीडाइज्ड झुमके

तीज की तैयारियों में झुमकों का महत्व बहुत ज्यादा होता है। ऑक्सीडाइज्ड झुमके हर साड़ी, लहंगे या सूट के साथ कमाल के लगते हैं। चाहे आप छोटे स्टड पहनें या बड़े झुमके, ये तुरंत आपके चेहरे की सुंदरता बढ़ा देंगे। खासकर ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली या झुमके तीज पर आपके ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बनाएंगे।


ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंडी कॉम्बिनेशन

  • ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को गोटा पट्टी वाली साड़ी या बनारसी ड्रेस के साथ पहनें
  • अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो सिर्फ ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और एक ब्रेसलेट ही काफी होंगे
  • हेवी लुक चाहिए तो फुल सेट (नेकलेस, झुमके, चूड़ियां) पहनें

हरतालिका तीज पर सजने-संवरने का मज़ा ही अलग है। इस बार अगर आप अपने पारंपरिक लुक में कुछ नया और यूनिक जोड़ना चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को जरूर ट्राई करें। यह न केवल आपके लुक को खूबसूरत बनाएगी, बल्कि सबकी नजरें आप पर थम जाएंगी। 

Tags:    

Similar News