SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 3712 पदों पर बम्पर भर्ती; आवेदन शुरू
SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएचएसएल परीक्षा 2024(SSC CHSL 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है। उम्मीदवार 3712 रिक्तियों के लिए 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल यानी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा के माध्यम से लगभग 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई है।
इन भर्तियों के लिए होगी परीक्षा
एसएससी की इस परीक्षा से केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क(LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट(JSA), पोस्टल असिस्टेंट(PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट(SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) के पदों पर भर्ती की जाएगी।
वैकेंसी से जुड़ी मुख्य तारीखें
आवेदन करने की लास्ट डेट- 07 मई 2024(रात 11 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 08 मई 2024
सुधार/करेक्शन डेट-10 और 11 मई 2024
परीक्षा की तारीख(Tier I)- जून-जुलाई 2024
आयु सीमा
SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदकों का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2006 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम सीमा 27 साल निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी।
योग्यता
SSC CHSL परीक्षा 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
SSC CHSL परीक्षा के लिए Gen/OBC/EWS अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला/SC/ST और विकलांग श्रेणी के लिए आवेदन बिना किसी शुल्क के हैं।
SSC CHSL 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक
ऐसे करें आवेदन(SSC CHSL 2024)
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर लॉग इन करें।
- होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
- अब डिटेल दर्ज कर CHSL भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस जमा करें।
- अब आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन की एक प्रति प्रिंट करना याद रखें।