UPSC CSE Prelims Result 2025: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम कब होगा घोषित, यहां जानें ताजा अपडेट

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से UPSC कुल 979 पदों को भरेगा, जिनमें IAS, IPS, और IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाएं शामिल हैं। इनमें 38 पद दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत आरक्षित हैं, जिनमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, लोकोमोटर और मल्टीपल डिसएबिलिटीज वाले उम्मीदवार शामिल हैं।

Updated On 2025-06-09 13:11:00 IST

UPSC CSE Prelims Result 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर सकता है। हालांकि, आयोग ने अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख और समय को लेकर क आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

प्रीलिम्स परीक्षा मई में हुई थी आयोजित
इस साल UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर शामिल थे, जिनमें प्रत्येक पेपर 200 अंकों का था और इसकी अवधि दो घंटे रही। गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई (0.33) अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रीलिम्स केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, यानी इसमें प्राप्त अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कुल खाली पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से UPSC कुल 979 पदों को भरेगा, जिनमें IAS, IPS, और IFS जैसी प्रतिष्ठित सेवाएं शामिल हैं। इनमें 38 पद दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत आरक्षित हैं, जिनमें दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, लोकोमोटर और मल्टीपल डिसएबिलिटीज वाले उम्मीदवार शामिल हैं।

UPSC CSE Prelims Result 2025 ऐसे करें चेक:

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “UPSC CSE Prelims Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट संभालकर रखें। 
Tags:    

Similar News