Nainital Bank Recruitment 2025: नैनीताल बैंक में 185 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नैनीताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA), प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Bank Officer Jobs 2025,
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल बैंक ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA), प्रोबेशनरी ऑफिसर और रिस्क ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी तय की गई है, जबकि लिखित परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन विभिन्न बैंकिंग पदों पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
पद के अनुसार उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ पदों के लिए सीए, इंजीनियरिंग, एमबीए और कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी रखा गया है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पद के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है।
लेवल-1 और लेवल-2 ऑफिसर पदों के लिए 1500 रुपये (GST सहित) शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
नैनीताल बैंक भर्ती में चयन प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
सैलरी स्ट्रक्चर
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा।
कस्टमर सर्विस एसोसिएट: 24,050 रुपये प्रतिमाह
ऑफिसर (ग्रेड/स्केल-1): 48,480 से 85,920 रुपये प्रतिमाह
मैनेजर (ग्रेड/स्केल-2): 64,820 से 93,960 रुपये प्रतिमाह
एग्जाम सेंटर
लिखित परीक्षा निम्न शहरों में आयोजित की जाएगी
हलद्वानी, देहरादून, रुड़की, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली/एनसीआर और अंबाला।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार सबसे पहले nainitalbank.co.in वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Click here for New Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- जरूरी जानकारी भरकर फोटो और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।