MPPSC FSO Exam 2025: 14 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होगी फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा, 17 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल, जानें गाइडलाइन

MPPSC फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा 14 दिसंबर को इंदौर में होगी। 44 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। एंट्री टाइम, जरूरी दस्तावेज और प्रतिबंधित सामान की पूरी जानकारी पढ़ें।

Updated On 2025-12-13 13:35:00 IST

MPPSC फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा 14 दिसंबर को इंदौर में आयोजित होगी।

MPPSC Food Safety Officer Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा रविवार 14 दिसंबर को इंदौर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर से 17 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शहर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा एक ही सत्र में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस परीक्षा के लिए संभागायुक्त सुदामा खड़े को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है।

11:45 के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 11:15 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। 11:45 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले उम्मीदवारों को उनका प्रश्नपत्र सेट उपलब्ध कराया जाएगा।

कौन-कौन से दस्तावेज लाना अनिवार्य?

अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड, वैध पहचान पत्र, निर्धारित स्याही वाला पेन और पारदर्शी पानी की बोतल साथ लाना अनिवार्य होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को यदि लेखक की सुविधा ली जाती है तो एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों पर रहेंगी मेडिकल सुविधाएं

सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जिसमें डॉक्टर शामिल होंगे। नगर निगम द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था भी सभी केंद्रों पर की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर सख्त रोक

परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा पेंसिल, रबर, व्हाइटनर, बैग, बेल्ट, चाबी, पर्स, टोपी, जूते और मोजे पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

पर्यवेक्षकों के लिए भी सख्त निर्देश

परीक्षा के दौरान किसी भी पर्यवेक्षक को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News