UPSC Engineering Admit Card 2026: इंजीनिरिंग प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 474 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा नजदीक होने के कारण अभ्यर्थियों में एडमिट कार्ड को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
UPSC Engineering Admit Card 2026: इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
इंजीनियरिंग प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब “UPSC Engineering Services Pre Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा, दो शिफ्ट में होगा आयोजन
यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी
पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी।
पेपर-1: 200 अंक
पेपर-2: 300 अंक
परीक्षा से पहले ऐसे करें तैयारी
परीक्षा में अब बेहद कम समय बचा है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोजाना 2 से 3 घंटे का रिवीजन जरूर करें। इसके साथ ही मॉक टेस्ट देना भी फायदेमंद रहेगा, जिससे परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन को समझने में मदद मिलेगी।