UPSC Geo Scientist Admit Card 2026: जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Updated On 2026-01-31 10:22:00 IST

UPSC Geo Scientist Admit Card 2026

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने UPSC Geo Scientist परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आसानी से हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इस तारीख को होगी परीक्षा

यूपीएससी की ओर से जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी।

पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक

दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक

इस परीक्षा में कुल 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर-1: संबंधित विषय से 100 अंक

पेपर-2: 300 अंक

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

UPSC Geo Scientist Admit Card 2026 कैसे डाउनलोड करें

UPSC जियो साइंटिस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें—

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “UPSC Geo Scientist Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

परीक्षा से पहले ये बातें जरूर चेक करें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी प्रूफ अपने साथ जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय सही से जांच लें। किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत यूपीएससी से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News