RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे में ग्रुप-डी के 22195 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास आज से करें आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी भर्ती 2026 के तहत 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं।

Updated On 2026-01-31 10:58:00 IST

 RRB Group D Recruitment 2026

RRB Group D Recruitment 2026 रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी भर्ती 2026 के तहत 22 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास और आईटीआई योग्यताधारी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2026 निर्धारित की गई है।

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे में कुल 21,997 पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां विभिन्न रेलवे जोन और यूनिट्स में ग्रुप-डी के पदों के लिए की जाएंगी। पदों की संख्या जोन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

योग्यता और आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना या आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

अंतिम तारीख न चूकें

रेलवे ग्रुप-डी भर्ती में हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, इसलिए समय रहते आवेदन करना बेहद जरूरी है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News