DDA Admit Card 2025: डीडीए में 1,732 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, तुरंत करें डाउनलोड

DDA Admit Card 2025 को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ग्रुप A, B और C के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-12-14 13:32:00 IST

DDA Admit Card 2025

DDA Admit Card 2025 को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ग्रुप A, B और C के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

डीडीए भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 के बीच विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा दिवस के लिए जरूरी निर्देश

डीडीए ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षा जांच और सत्यापन प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड संभालकर रखें

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों जैसे स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या इंटरव्यू में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

DDA Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

DDA भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

सबसे पहले dda.gov.in पर जाएं

होमपेज पर Recruitment / Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें

अब “DDA Admit Card 2025 for Various Posts” लिंक चुनें

अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें

सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें

Tags:    

Similar News