BPSC ASO Recruitment 2025: सहायक अनुभाग अधिकारी की 41 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए योग्यता
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
Government Jobs
BPSC ASO Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 41 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 29 मई से 23 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि तक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा
आयु सीमा (01 अगस्त 2025 तक) इस प्रकार तय की गई है:
- अनारक्षित पुरुष: अधिकतम 37 वर्ष
- OBC/ EBC एवं अनारक्षित महिलाएं: अधिकतम 40 वर्ष
- SC/ST (सभी): अधिकतम 42 वर्ष
- सेवानिवृत्ति की अधिकतम आयु सीमा: 60 वर्ष
बीपीएससी एएसओ वैकेंसी 2025 के लिए संविदा पर काम कर चुके उम्मीदवारों को कार्य अनुभव के अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिलेगी, बशर्ते उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक न हो।
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को वेतन स्तर-7 के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा नियमानुसार भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन शुल्क
SC/ST, दिव्यांग (40% या अधिक) और बिहार से बाहर के सभी उम्मीदवार को 150 रूपया, सामान्य, OBC, अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 650 रूपया जमा करना होगा।