HPRCA TGT Admit Card: एचपीआरसीए टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT Arts) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Updated On 2026-01-08 10:22:00 IST

iCMA Foundation Result 2025

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT Arts) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा यह परीक्षा 12 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

एचपीआरसीए टीजीटी आर्ट्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड चावरी, नेरना, नाहन, भदेरकाली और खारिरी सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Arts) पद की लिखित परीक्षा 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 20 जनवरी 2026 को अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 20 जनवरी 2026 दोपहर 3 बजे तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है, इसलिए उम्मीदवार समय रहते अपना प्रवेश पत्र सुरक्षित रूप से डाउनलोड कर लें।

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आती है, तो वे रविवार और सरकारी अवकाश को छोड़कर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए फोन नंबर +91 99866 38751 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद हेल्पडेस्क टैब के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं।

HPRCA TGT Admit Card 2026 ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Admit Card / Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें।
  • अब HPRCA TGT (Arts) Admit Card 2026 लिंक चुनें।
  • यूज़र आईडी और पासवर्ड / रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
Tags:    

Similar News