IAS-PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में 54 अधिकारियों के तबादले; यहां देखें लिस्ट
यूपी में 14 IAS- 6 PCS अफसरों का तबादला
IAS-PCS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार (15 मई) को 3 आइएएस और 51 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। बरेली के मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश को मथुरा नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं झांसी की संयुक्त मजिस्ट्रेट देवयानी को बरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर मथुरा नगर आयुक्त शशांक चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
योगी सरकार ने 51 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें बरेली एडीएम संतोष बहादुर सिंह को सहारनपुर एडीएम और सहारनपुर की एसडीएम अर्चना द्विवेदी को अपर आयुक्त आजमगढ़ बनाया गया है। शामली एडीएम संतोष कुमार बरेली एडीएम बनाए गए हैं।
PCS अधिकारियों की तबादला सूची
इन अधिकारियों के भी तबादले
फर्रूखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है। जबकि, चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी को अमेठी एडीएम बनाया गया है। शाहजहांपुर एडीएम संजय पांडेय से प्रयागराज एडीएम (नजूल) बनाए गए हैं। झांसी के तृतीय एडीएम (प्रशासन) अरुण कुमार सिंह फर्रूखाबाद एडीएम बनाए गए हैं।