Video: 'तुम मुझ पर भरोसा करो...' टॉम क्रूज ने हिंदी में अवनीत कौर से ऐसा क्यों कहा?
टॉम क्रूज ने अवनीत कौर से हिंदी में कहा "तुम मुझ पर भरोसा करो" और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इस दलचस्प पल के पीछे की कहानी के बारे में जानिए।
जब हॉलीवुड का सुपरस्टार टॉम क्रूज किसी इंडियन एक्ट्रेस से बात करे और वो भी हिंदी में! यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऐसा हुआ है और इंटरनेट पर यही वीडियो इन दिनों बवाल मचा रहा है। "तुम मुझ पर भरोसा करो", ये शब्द जब टॉम क्रूज की जुबान से निकले और सामने थीं भारत की यंग और टैलेंटेड स्टार अवनीत कौर, तो सोशल मीडिया पर मानो भूचाल आ गया। फैंस हैरान, खुश और उत्साहित हैं, क्योंकि यह सिर्फ एक बातचीत नहीं थी। ये एक कल्चरल कनेक्शन था, जिसने दिल छू लिया। आइए जानते हैं आखिर ये वीडियो है क्या, टॉम क्रूज ने हिंदी में ऐसा क्या कहा, जिसके फैंस दीवाने हो गए।
MUJH PAR BHAROSA KARO, EK AAKHRI BAAR: TOM CRUISE RECREATES HIS ICONIC DIALOGUE IN HINDI, SAYS WANTS TO MAKE A MOVIE IN INDIA#TomCruise #MissionImpossible #MissionImpossibleTheFinalReckoning pic.twitter.com/vYKTpHddRR
— FilmiBeat (@filmibeat) May 17, 2025
दरअसल, एक्टर टॉम क्रूज ने अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल, द फाइनल रेकनिंग' के प्रमोशनल वीडियो में हिंदी बोलकर फैंस को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस क्लिप में टॉम क्रूज ने भारतीय फैंस के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताया, साथ ही बॉलीवुड की भी खूब तारीफ की। फिल्म का प्रमोशन करते हुए टॉम क्रूज ने भारत यात्रा की अपनी यादों को ताजा किया और भारतीय संस्कृति और सिनेमा के प्रति अपने लगाव को साझा किया है।
एक्टर क्रूज ने भारत के लिए क्या कहा?
क्रूज ने कहा कि, "मुझे भारत के लिए बहुत प्यार महसूस होता है। भारत एक अद्भुत देश है, यहां के लोग, यहां की संस्कृति सबकुछ बहुत ज्यादा अच्छा है। इस पल को याद करते हुए कहा कि, जिस पल ''मैंने भारत में कदम रखा, ताजमहल देखने गया और मुंबई में समय बिताया, मैं हर एक लम्हे को आज भी साफ-साफ याद कर सकता हूं''
अवनीत ने क्रूज से क्या पूछा?
यह वीडियो किसी इंटरनेशनल प्रमोशनल इवेंट का है जहां टॉम क्रूज अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे थे और अवनीत बतौर गेस्ट वहां मौजूद थीं। बातचीत के दौरान जब अवनीत ने टॉम से पूछा कि क्या वो भारत आएंगे, तो टॉम ने हंसते हुए जवाब दिया, "तुम मुझ पर भरोसा करो, मैं जरूर आऊंगा।"
जब हॉलीवुड का मेगास्टार और भारत की यंग एक्ट्रेस एक ही फ्रेम में हों और बातचीत हो हिंदी में हो जाए तो ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि एक यादगार मोमेंट बन जाता है। टॉम क्रूज और अवनीत कौर का यह छोटा सा क्लिप बताता है कि, सिनेमा की भाषा भले अलग हो, जुड़ाव की भाषा इंसानियत होती है।