महादेव एंड सन्स: कलर्स पर नया शो, रिश्तों की सबसे कठिन परीक्षा
कलर्स पर नए शो महादेव एंड सन्स में शक्ति आनंद महादेव के किरदार में नजर आएंगे।
कलर्स चैनल पर आ रहा नया शो 'महादेव एंड सन्स'
मुंबई से लौटकर पूजा पुजारा की रिपोर्ट। इंटरटेनमेंट टीवी चैनल कलर्स के नए शो महादेव एंड सन्स में शक्ति आनंद महादेव के किरदार में नजर आएंगे। कहानी के अनुसार, 25 साल पहले महादेव को विद्या से प्यार हो जाता है। विद्या का किरदार निभा रही हैं स्नेहा वाघ। दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करता क्योंकि महादेव उनके ही घर में काम करते हैं। 25 साल बाद बच्चे भी बड़े हो गए हैं लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। समय के साथ यह रिश्ता किस मोड़ पर पहुंचेगा और परिवार का रवैया बदलेगा या नहीं- यही इस शो की मुख्य कहानी है।
शक्ति आनंद : ‘एक अच्छा इंसान होना सबसे ज़रूरी’
महादेव के किरदार में नजर आ रहे शक्ति आनंद ने कहा कि इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने के लिए एक अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘अगर एक्टर 19-20 भी हो तो चल जाता है, लेकिन आपके साथ लोग बार-बार काम करना चाहें, यह बहुत मायने रखता है।‘ शक्ति आनंद के मुताबिक मेहनत, डिसिप्लिन, पॉजिटिविटी और खुश रहना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा- ‘जब भी कोई काम करें, शिद्दत से करें।‘ अपने किरदार को लेकर उन्होंने बताया कि यह रोल उनके लिए अलग है। ‘मैंने पहली बार इस तरह की दाढ़ी बढ़ाई है, बोलने की भाषा भी थोड़ी अलग है। एक्टर के तौर पर अलग-अलग रोल आपकी जर्नी को नई दिशा देते हैं। एक कलाकार के लिए ज़रूरी है कि वह अपनी ज़िंदगी और काम में कुछ अलग करे।‘
स्नेहा वाघ : ‘विद्या के लिए महादेव ही सब कुछ है’
जब स्नेहा वाघ से पूछा गया कि प्यार और परिवार में विद्या किसे चुनेगी, तो उन्होंने कहा,’ चुनना तो सब कुछ विद्या को ही है, लेकिन उसके लिए महादेव ही परम है। ‘उन्होंने बताया कि विद्या बहुत सीधी-सादी लड़की थी। उसे लगा था कि वह महादेव से शादी करेगी और परिवार मान जाएगा, लेकिन उसके साथ उल्टा हो गया।अब जब शादी हो चुकी है, तो महादेव ही उसकी दुनिया है।‘ जब यही सवाल उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर किया गया, तो स्नेहा ने कहा,’ मैं ऐसी परिस्थिति में आती ही नहीं। मुझे बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड रिश्ते पसंद नहीं हैं। मैं साफ रहती हूं कि ज़िंदगी से मुझे क्या चाहिए।‘
‘वीरा’ का ‘रतन’ किरदार सबसे मुश्किल-
अपने अब तक के किरदारों पर बात करते हुए स्नेहा वाघ ने कहा कि उनके दिल के सबसे करीब ‘ज्योति’ का किरदार है। लेकिन टीवी सीरियल ‘वीरा’ में ‘रतन’ का किरदार निभाना उनके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत एक्सप्रेसिव इंसान हूं, अपना कोई भी इमोशन छुपा नहीं पाती। लेकिन ‘वीरा’ में बच्ची के लिए प्यार छुपाना पड़ता था। इसलिए शो के शुरुआती तीन महीने मैंने किसी से बात नहीं की। बस यही सोचती रही कि इस किरदार को कैसे निभाऊं। आज भी उस किरदार की रील्स सोशल मीडिया पर आती हैं और दर्शकों का प्यार मिलता है।‘
वृंदावन से जुड़ा दिल, कर्म से नहीं भाग सकती-
पिछले दो सालों से स्नेहा वाघ वृंदावन में समय बिता रही थीं, जिस वजह से वह एक्टिंग से दूर थीं। वह श्रीकृष्ण की बड़ी भक्त हैं। आगे की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा,’ काम करने मुंबई आती रहूंगी, क्योंकि कर्म तो करना ही है। श्रीकृष्ण ने भी कहा है कि कर्म से भागा नहीं जा सकता।‘
निशिगंधा वॉड : ‘160 मराठी फिल्मों के बाद गिनती बंद कर दी’
शो में सीनियर अभिनेत्री निशिगंधा वॉड विद्या की मां के किरदार में अहम भूमिका में हैं। काम के अनुभव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मराठी फिल्मों में 160 के बाद मैंने गिनती बंद कर दी। 'उन्होंने बताया कि इन वर्षों में इंडस्ट्री में कई बदलाव आए हैं। टेक्नोलॉजी के साथ-साथ रीजनल सिनेमा भी बहुत बढ़ा है। महिलाएं भी आज काफी आगे बढ़ चुकी हैं। कई बार उन्हें बहुत स्ट्रॉन्ग और पावरफुल दिखाया जाता है, जो अच्छा लगता है।'
सीनियर और यंग कलाकारों का तालमेल
सीनियर और युवा कलाकारों के तालमेल पर निशिगंधा वॉड ने साफ शब्दों में कहा,’ मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि सब से तुरंत अच्छी जमती है। तालमेल बैठाने में समय लगता है और यह दोनों तरफ से होना चाहिए।‘ उन्होंने आगे कहा,’ इस शो में अभी शुरुआत है। मैं सभी को जान रही हूं। काम करने में बहुत मजा आ रहा है, लेकिन सभी से जुड़ना अभी बाकी है।‘