'हमारे बीच जो कुछ भी है...': धर्मेंद्र की पहली पत्नी-बच्चों पर हेमा मालिनी का बड़ा बयान; बताया कैसा है रिश्ता और अब तक क्यों नहीं देखी 'इक्कीस'
धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार को लेकर उठी अटकलों पर हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सनी और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह अब तक धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ क्यों नहीं देख पाईं।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को मुंबई में निधन हुआ था।
Dharmendra news: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन (24 नवंबर) के बाद पूरा देश और फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी। इस बीच, देओल परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें भी लगाई गईं- खासतौर पर तब, जब धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने एक प्रार्थना सभा आयोजित की और उसी दिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने अपने घर पर गीता पाठ कराया। इसके बाद दिल्ली में हेमा और उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल द्वारा अलग प्रार्थना सभा रखने पर भी लोगों ने सवाल उठाए। अब इन तमाम चर्चाओं पर हेमा मालिनी ने खुद साफ शब्दों में अपनी बात रखी है।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बच्चों पर हेमा मालिनी का बड़ा बयान
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से जन्मे उनके बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता हमेशा से सहज और सौहार्दपूर्ण रहा है।
हेमा ने कहा, “हमारे बीच सब कुछ हमेशा अच्छा और सम्मानजनक रहा है, आज भी वैसा ही है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों मान लेते हैं कि हमारे बीच कुछ गलत है। लोगों को बस गॉसिप चाहिए। क्या मुझे हर बात का जवाब देना ज़रूरी है? यह मेरी निजी ज़िंदगी है और हम सब एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।”
उन्होंने आगे कहा, "दुख की घड़ी में भी लोग बेबुनियाद कहानियां गढ़ते हैं, जो बेहद दुखद है। किसी के दुख का इस्तेमाल करके खबरें बनाना सही नहीं है, इसी वजह से मैं ऐसी अटकलों पर प्रतिक्रिया नहीं देती”।
धर्मेंद्र के नाम पर म्यूज़ियम को लेकर क्या बोलीं हेमा
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे धर्मेंद्र के नाम पर म्यूज़ियम बनाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछा गया, तो हेमा ने बताया कि यह सनी देओल की योजना है। उन्होंने कहा कि सनी जो भी कदम उठाएंगे, परिवार आपस में सलाह करके आगे बढ़ेगा।
‘इक्कीस’ क्यों नहीं देख पाईं हेमा मालिनी?
हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने बेहद भावुक जवाब दिया। हेमा ने कहा, “फिल्म रिलीज़ के समय मैं मथुरा में थी और यहां काम की वजह से व्यस्त थी। इसके अलावा, अभी वह फिल्म देखना मेरे लिए बहुत भारी होगा। मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं। शायद जब दिल के जख्म थोड़े भर जाएंगे, तब मैं उसे देख पाऊंगी।”