Happy Patel: आमिर खान को ऑफिस से धक्के मारकर किया बाहर, सुनील ग्रोवर ने हथिया ली गद्दी; देखें मजेदार वीडियो
फिल्म 'हैप्पी पटेल' के प्रमोशन का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में सुनील ग्रोवर आमिर खान बनकर उनके ऑफिस में घुस जाते हैं, जिसके बाद शुरू होता है घमासान। देखिए ये मजेदार वीडियो।
'हैप्पी पटेल' का प्रमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Happy Patel Video: नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में जब से सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री की है, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में एक और नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया जिसमें सुनील का सामना आमिर खान से हुआ। सुनील खुद आमिर बनकर उनके ऑफिस में घुस गए और हथिया ली उनकी गद्दी। क्या है ये पूरा मामला? आइए जानते हैं...
दरअसल ये वीडियो है वीर दास की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के प्रमोशन का। इसमें वीडियो में सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मजेदार नकली की और असली आमिर के बीच कॉमिक फेस‑ऑफ दिखाया गया है।
सुनील बने आमिर, कन्फ्यूज हुए वीर दास
वीडियो की शुरुआत होती है जब अभिनेता और फिल्म निर्माता वीर दास आमिर खान के ऑफिस में आते हैं। वहां सुनील ग्रोवर, पूरी तरह आमिर खान की नकल करते हुए उनका स्वागत करते हैं। जब वीर दास पूछते हैं कि वह अलग क्यों दिख रहे हैं, सुनील मजाक में कहते हैं कि उन्होंने कसरत की है। इसके बाद वह वीर दास की आगामी फिल्म हैप्पी पटेल की तारीफ करते हैं और उन्हें बोनस और सीक्वल का चेक भी देते हैं।
जैसे ही दोनों के बीच बातचीत होती है है, असली आमिर खान ऑफिस में एंट्री करते हैं। लेकिन वीर दास उन्हें पहचान नहीं पाते और उन्हें भी सुनील ग्रोवर समझ बैठते हैं। उन्होंने सुनील-आमिर से कहा, “सर, ये आपकी वजह से वायरल जाता है,” जिससे असली आमिर खान नाराज़ नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में असली और नकली आमिर आमने-सामने होते हैं, दोनों खुद को असली स्टार घोषित करते हैं। मजेदार मोड़ तब आता है जब आमिर खान के बॉडीगार्ड्स भी उन्हें सुनील ग्रोवर समझकर बाहर निकाल देते हैं।
आमिर खान प्रोडक्शन्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सुनील ग्रोवर इतना भी नेचुरल मत कर भाई, असली आमिर का पता नहीं चल रहा है।” वीडियो को केके मेनन ने भी सराहा और पॉडकास्टर प्रखर गुप्ता ने लिखा, “GREAT PROMO।” सुनील ग्रोवर ने भी मजाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी, “हाय आई एम संजय सिंघानिया!”
हैप्पी पटेल रिलीज डेट और टीम
हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म कॉमेडी और स्पाई‑एडवेंचर का अनोखा मिश्रण पेश करने वाली है। फिल्म का निर्देशन विर दास ने किया है, जो अपनी फीचर फिल्म डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। प्रोडक्शन अमीर खान प्रोडक्शंस का है। फिल्म में विर दास, मोना सिंह, मिथिला पालकर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि अमीर खान और इमरान खान विशेष अपीयरेंस में नजर आएंगे।