Robo Shankar death: कौन थे रोबो शंकर? कॉमेडी एक्टर की 46 की उम्र में गंभीर बीमारी से हुई मौत
मशहूर तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का 46 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।
तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का 46 वर्ष की उम्र में निधन
Robo Shankar passes away: मशहूर तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का गुरुवार (18 सितंबर) चेन्नई में निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। बीते कुछ समय से वह लीवर और किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस चेन्नई के अस्पातल में ली।
हाल ही में उन्हें पीलिया (जॉन्डिस) होने का भी पता चला था। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
अचानक बिगड़ी तबीयत
गुरुवार को रोबो शंकर अचानक अपने घर पर बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत ओल्ड महाबलीपुरम रोड (OMR) स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनके लीवर और किडनी की स्थिति काफी खराब है। तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई और रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
साउथ सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
रोबो शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक है। अभिनेता कमल हासन ने रोबो शंकर के निधन पर x पर एक भावुक पोस्ट लिखा।
टेलीविजन से फिल्मों तक का सफर
रोबो शंकर टीवी और फिल्मों में जाना-माना नाम थे। उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में अच्छी खास पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल टेलीविजन में कॉमेडी स्केचेस से की थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग और वर्सेटाइल कॉमेडी आर्ट लोगों के की बीच काफी पसंद किया जाने लगा।
उनका रोबो नाम उनकी मशहूर रोबोटिक डांस स्टाइल की वजह से मिला था। टीवी के अलावा उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और कई बड़े सितारों के साथ काम किया। उन्होंने ‘इधरकुथाने आसैपट्टई बालकुमारा’, ‘वायाय मूडी पेसावुम’, ‘मारी’, ‘वेलैनू वंधुट्टा वेल्लैकारन’, ‘विश्वासम’, ‘सी3’ और ‘कोबरा’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था।