Mahieka Sharma: कौन हैं माहिका शर्मा? हार्दिक पांड्या 24 साल की मॉडल को कर रहे डेट! उड़ी अफवाह

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जुड़ रहा है। नताशा से तलाक और जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप की खबरों के बाद जानिए कौन हैं माहिका शर्मा।

Updated On 2025-09-16 14:27:00 IST

हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा के साथ जुड़ रहा है। 

Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नताशा स्टेनकोविच से तलाक और जैस्मिन वालिया के साथ ब्रेकअप की अटकलों के बाद अब हार्दिक का नाम 24 साल की मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच नजदीकियों की अफवाहें फैल रही हैं। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

कौन हैं माहिका शर्मा?

माहिका शर्मा एक राइजिंग मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो खासतौर पर फैशन, फिटनेस और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 41,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके कई पोस्ट्स में ब्रैंड एंडोर्समेंट और ब्रैंड एंगेजमेंट देखी जाती है। 


माहिका ने अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलांसर मॉडल के तौर पर की थी। वह रैपर Raga के एक म्यूज़िक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी (2019) में भी छोटे रोल देखी गईं, जिसमें विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे।


महिका का करियर

एडवर्टाइजिंग क्षेत्र में भी माहिका का अच्छा नाम है। उन्होंने तनिष्क, वीवो जैसे ब्रांड्स के लिए काम किया है। मॉडलिंग में वह मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी, अनीता डोंगरे, रितु कुमार और अमित अग्रवाल जैसे भारत के टॉप डिज़ाइनर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।


माहिका ने अपनी स्कूलिंग नेवी चिल्ड्रन स्कूल, नई दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, गांधीनगर से बी.ए. इन इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस किया। माहिका एक सर्टिफाइड लीन सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट हैं और एक एडवांस योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में भी ट्रेंड हैं।

हार्दिक कर रहे माहिका को डेट?

दोनों के रिश्ते की अटकलें तब शुरू हुईं जब माहिका की एक सेल्फी में बैकग्राउंड में एक शख्स दिखाई दिया, जिसे कई यूज़र्स ने हार्दिक पांड्या बताया। डेटिंग की हिंट तब और मिली जब सोशल मीडिया यूज़र्स ने गौर किया कि माहिका और हार्दिक दोनों ने अपने-अपने पोस्ट में एक जैसे बाथरोब पहने हुए हैं।

अब तक कोई पुष्टि नहीं

अब तक हार्दिक पांड्या या माहिका शर्मा की ओर से इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी डेटिंग को लेकर अलग-अलग कयास लग रहे हैं। 

Tags:    

Similar News