Archita Phukan Video: कौन हैं 'बेबीडॉल आर्ची'? एडल्ट स्टार संग Reel, Photo बनाकर इंटरनेट पर मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर बेबीडॉल आर्ची इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी लेटेस्ट रील ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, वहीं एक एडल्ट स्टार के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

Updated On 2025-07-08 15:46:00 IST

'बेबीडॉल आर्ची' की रील ट्रेंड कर रही है।

Archita Phukan Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है। ये नाम है बेबीडॉल आर्ची। असम से ताल्लुक रखने वाली यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक ओर अपने ट्रेंडिंग रील ‘Dame Un Grrr’ को लेकर चर्चा में हैं, तो दूसरी ओर एक अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ उनकी तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है। इंस्टाग्राम पर उनके 8.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनका बोल्ड अंदाज यूजर्स के बीच काफी चर्चा में बन चुका है।

कौन हैं बेबीडॉल आर्ची?
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, बेबीडॉल आर्ची का असली नाम अर्चिता फुकन है। वह इंस्टाग्राम पर अपने फैशन, बोल्ड अंदाज और ट्रेंडिंग रील्स के लिए मशहूर हैं। खासकर उनकी हालिया रील "Dame Un Grrr" ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, जिसमें वे साड़ी पहनकर एक दमदार ट्रांजिशन दिखाती हैं। यह रील 10 लाख से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है।

इंटरनेट सेंसेशन बनीं बेबीडॉल आर्ची
अर्चिता फुकन नाम से ये प्रोफाइल रातों-रात इतनी वायरल हो गई कि लोग उनकी ट्रेंडिंग रील को बार-बार देख रहे हैं। उनके नाम की सर्च अचानक गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर आने लगी। "अर्चिता फुकन वायरल वीडियो" जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड कर रहे हैं।

हाल ही में उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी हुई हैं जिसमें वे अमेरिकन एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, किसी ने इसे फेक बताया तो किसी ने कहा कि वह एडल्ट इंडस्ट्री में जा रही हैं।

क्या आर्ची इंसान हैं या AI?
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि Babydoll Archi असल में एक इंसानी किरदार नहीं, बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस) से बना हुआ कैरेक्टर हैं। एक यूजर ने लिखा – "भाई, ये बस AI से जनरेट किया गया कैरेक्टर है।" दूसरे ने कहा – "AI की टेक्सचर और कैरेक्टर कंसिस्टेंसी अभी परफेक्ट नहीं है, फिर भी इतने लोग इसे असली मान रहे हैं – ये वाकई चिंता का विषय है।"

Tags:    

Similar News