Zainab Ravdjee: कौन हैं नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावजी? करोड़पति परिवार से हैं अखिल अक्किनेनी की पत्नी
साउथ अभिनेता नागार्जुन के छोटे बेटे व एक्टर अखिल अक्किनेनी ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से 6 जून को शादी कर ली। उनकी शआदी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी से शादी रचाई
Who is Zainab Ravdjee: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और अभिनेता अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज़ैनब रावजी से शादी रचा ली। यह शादी हैदराबाद में शुक्रवार सुबह 3:35 बजे उनके पारिवारिक निवास पर हुई। नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर देते हुए अपेन छोटे बेटे-बहू की शादी की तस्वीरें शेयर कीं और जैनब का अक्किनेनी परिवार में दिल से स्वागत किया।
नागार्जुन ने एक्स पर अपने छोटे बेटे-बहू की शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी। इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे जैसे चिरंजीवी, राम चरण, और निर्देशक प्रशांत नील भी शामिल हुए थे।
कौन हैं ज़ैनब रावजी?
जैनब रावजी एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं, जिन्हें उनके अमूर्त (abstract) और प्रभाववादी (impressionistic) पेंटिंग के लिए जाना जाता है। 39 वर्षीय जैनब ने 2012 में अपने पहले एग्जीबिशन Reflections के जरिए कला जगत में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद की जानी-मानी कलाकारों में अपनी जगह बना ली है।
जैनब एक संपन्न बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वे उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं, जो कंस्ट्रक्शन एंडस्ट्री के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम रहे हैं और हैदराबाद के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं। जैनब के भाई जैन रावजी ZR Renewable Energy Pvt Ltd के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अखिल और ज़ैनब की लव स्टोरी
अखिल और जैनब की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। नवंबर 2024 में, अखिल ने जैनब के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी और पहली बार सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, "मुझे मेरी मंज़िल मिल गई। यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जैनब रावजी और मैं सगाई कर चुके हैं।"