War 2 X review: ऋतिक रोशन और Jr NTR की वॉर ने मचाया धमाल, कैसी लगी दर्शकों को फिल्म? जानें रिव्यू

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों को कैसी लगी ये एक्श-थ्रिलर फिल्म, यहां जानिए रिव्यू।

Updated On 2025-08-14 12:48:00 IST

'वॉर 2' रिव्यू

War 2 X review: मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' आखिरकार 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था और रिलीज़ के पहले ही दिन सुबह-सुबह थिएटर्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर आने लगीं हैं। तो जानिए दर्शकों को ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म कैसी लगी।

पहला हाफ दमदार, दूसरा हाफ कमजोर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुरुआती रिव्यूज़ की बाढ़ आ गई है। कई दर्शकों ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ करते हुए इसे एक्शन से भरपूर और बेहतरीन बताया। ऋतिक और एनटीआर के एंट्री सीन को खूब सराहा गया। एक फैन ने तो यहां तक कहा, 'कुली को कड़ी टक्कर मिलेगी! वॉर 2 ब्लॉकबस्टर है।”

लेकिन, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म का दूसरा हाफ निराश करता है। कई रिव्यू में कहा गया कि इंटरवल के बाद कहानी की रफ्तार धीमी हो जाती है और प्लॉट काफी हद तक प्रेडिक्टेबल हो जाता है। एक यूज़र ने लिखा, “पहला हिस्सा अच्छा है, लेकिन उसके बाद फिल्म औसत बन जाती है – ना बहुत अच्छी, ना बहुत खराब, बस ठीक-ठाक।”

कहानी और एक्शन पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

कुछ दर्शकों ने कहानी को 'रिसाइकल्ड' और 'पुराने टेम्पलेट' जैसा बताया, तो कुछ ने कहा कि फिल्म में इमोशनल जुड़ाव की कमी है। एक ने लिखा, “ऋतिक और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों की जोड़ी को पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। एक्शन सीन ओवर-द-टॉप हैं और स्क्रीनप्ले कमजोर।”

कुछ दर्शक तो फिल्म से खासे निराश दिखे। एक यूज़र ने लिखा, “ये फिल्म ऐसे लगती है जैसे छोटे-छोटे माउंटेन ड्यू के विज्ञापनों को जोड़कर बनाई गई हो। स्क्रीनप्ले कमजोर, एडिटिंग ढीली और कुछ डायलॉग तो क्रिंज वाले हैं।”




मिला-जुला रिस्पॉन्स, देखें या नहीं देखें फिल्म?
कुल मिलाकर, वार 2 को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जहां एक तरफ फर्स्ट हाफ और एक्शन सीक्वेंस की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कहानी, स्क्रीनप्ले और सेकंड हाफ की कमजोरियों को लेकर निराशा जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सफर कैसा रहता है।

Tags:    

Similar News