War 2 OTT Release: ओटीटी पर आ गई 'वॉर 2', ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की एक्शन-ड्रामा फिल्म यहां देखें

इश साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 आखिरकार ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ये एक्शन-ड्रामा कब और कहां देख सकेंगे, यहां जानिए।

Updated On 2025-10-08 19:00:00 IST

War 2 Ott release

War 2 OTT Release: ओटीटी दर्शकों के लिए खुशखबरी है! एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'वॉर 2' अब थियेटर के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के करीब 8 हफ्ते बाद, यह फिल्म ओटीटी पर आने जा रही है।

कब और कहां देखें वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज़ मिलने वाला है। जिन दर्शकों ने ये फिल्म थिएटर में नहीं देखी वे अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। वॉर 2 इस हफ्ते यानी, 9 अक्टूबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा नेटफ्लिक्स ने कर दी है। 

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन की कमान संभाली है अयान मुखर्जी ने। फिल्म को लिखा है श्रीधर राघवन ने।

Full View

फिल्म की कहानी

'वॉर 2' की कहानी देशभक्ति, जासूसी, धोखे और बदले की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में ऋतिक रोशन फिर से अपने चर्चित किरदार मेजर कबीर धालीवाल के रूप में नज़र आ रहे हैं। कहानी में कबीर एक खतरनाक आतंकवादी संगठन 'काली' में घुसपैठ करता है, जो भारत सरकार और प्रधानमंत्री को निशाना बना रहा है।

वहीं दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर का किरदार मेजर विक्रम चेलापथि भी रहस्य से भरा हुआ है, जो असल में उसी दुश्मन संगठन से जुड़ा होता है। दोनों की टक्कर, फिर उनकी साझेदारी और अंत में एक जबरदस्त क्लाइमेक्स – यही है 'वॉर 2' की जान।

स्टारकास्ट
ऋतिक रोशन – मेजर कबीर धालीवाल
जूनियर एनटीआर – मेजर विक्रम चेलापथि
कियारा आडवाणी – विंग कमांडर काव्या लूथरा
अशुतोष राणा – कर्नल सुनील लूथरा
अनिल कपूर – कर्नल विक्रांत कौल

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन

रिलीज़ के बाद फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन इसके बावजूद 'वॉर 2' साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, साथ ही छठी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म का दर्जा भी हासिल किया।

Tags:    

Similar News