Vijay Deverakonda: कार एक्सीडेंट के बाद एक्टर ने दी सफाई, बोले – ‘सिर में दर्द है, लेकिन सब ठीक है’
हैदराबाद-बैंगलोर हाईवे पर हुए कार एक्सीडेंट के बाद अभिनेता विजय देवरकोंडा ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और फैंस को बताया कि वे सुरक्षित हैं।
कार एक्सीडेंट के बाद विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी हालत की जानकारी दी।
Vijay Deverakonda: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये घटना हैदराबाद-बैंगलोर हाईवे के उंदावल्ली इलाके में हुई, जब उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। सोशल मीडिया पर उनकी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस में चिंता बढ़ गई। अब अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सोमवार शाम को अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “सब ठीक है। कार को चोट लगी है, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी कर लिया है और अभी घर लौटा हूं। सिर में थोड़ा दर्द है, लेकिन बिरयानी और नींद सब ठीक कर देगी। इसलिए आप सब परेशान मत होइए। बहुत सारा प्यार।”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने राहत की सांस ली और एक्टर के लिए शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी में भगवान श्री सत्य साईं बाबा के महासमाधि स्थल के दर्शन करके लौट रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया।
विजय के ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल स्थानीय पुलिस लापरवाह बोलेरो ड्राइवर की तलाश कर रही है।
फैमिली के साथ दर्शन, फिर हुआ हादसा
एक्सीडेंट से कुछ घंटे पहले ही विजय को उनके भाई आनंद देवरकोंडा और माता-पिता गोवर्धन राव और माधवी के साथ पुट्टपर्थी में देखा गया था। वहां सत्य साईं बाबा ट्रस्ट ने पूरे परिवार का स्वागत किया था और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया था।
रश्मिका मंदाना से सगाई की खबरों के बीच चर्चा में विजय
दिलचस्प बात यह है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन कई बार दोनों को साथ देखा गया है।
फैंस का मानना है कि ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अब रियल लाइफ में भी खिल चुकी है।
ये भी पढ़ें- Vijay-Rashmika Engagement: विजय देवरकोंडा और रश्मिका ने की सगाई? फरवरी 2026 में शादी की अटकलें तेज़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है और अगले साल शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।
विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘किंगडम’ में नज़र आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया, लेकिन विजय के अभिनय को सराहा गया।
अब फैंस उनकी आने वाली फिल्मों और निजी जीवन की खबरों पर नज़रें गड़ाए हुए हैं।
– काजल सोम