Deepika Padukone: रणवीर सिंह के बिना नाइट आउट पर निकलीं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाइट आउट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप नाइट आउट करने का सोच रहीं हैं, तो ऐसा स्टाइल ट्राई कर सकतीं हैं।

Updated On 2026-01-31 15:09:00 IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Image: varindertchawla)

Deepika Padukone: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अच्छी तरह से पता है कि सादगी से लोगों का दिल कैसे जीता जाता है। दरअसल, शुक्रवार को मुंबई की सड़कों पर उन्हें रणवीर सिंह के बिना कैजुअल लुक में देखा गया है। इस दौरान उनका शांत और चमकता हुआ चेहरा यह बताने के लिए काफी है कि स्टाइल महंगे कपड़ों में नहीं, बल्कि उसे पहनने के तरीके से आता है।

दीपिका का लेटेस्ट लुक

जैसे ही दीपिका अपनी कार से बाहर निकलीं, वैसे ही कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया था। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी। वहीं इस टी-शर्ट के साथ नीले रंग की एंकल लेंथ जींस पहनी थी।

दीपिका की एक्सेसरीज और मेकअप पर नजर डालें

दीपिका पादुकोण ने अपने कैजुअल लुक को पूरा करने के लिए न्यूड कलर की हील पहनी थीं। इसके अलावा काले रंग का बैग हाथों में लिया हुआ था। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा ध्यान उनके 'नो-मेकअप' लुक ने खींचा है। वहीं खुले बालों ने तो लोगों को दीवाना कर दिया हैं।

सोशल मीडिया पर मची धूम

जैसे ही दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही प्रशंसकों ने उन पर प्यार की बौछार कर दी। किसी ने उन्हें 'एवरग्रीन ब्यूटी' कहा, तो किसी ने उनके बेहतरीन कलाकार कहा है।

दीपिका के स्टाइल से लें टिप्स

  • एक्ट्रेस दीपिका का यह स्टाइल आम लड़की या महिला भी ट्राई कर सकती हैं।
  • इस लुक को अपनाने के लिए ओवरसाइज टी-शर्ट पहनें।
  • अपनी पुरानी जींस को नीचे से थोड़ा मोड़ें, यह आपको एक ट्रेंडी लुक देगा।
  • इस आउटफिट के साथ न्यूड फुटवियर पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की सफेद टी-शर्ट, नीली जींस और खूबसूरत मुस्कान ने लोगों का दिन बना दिया हैं। इसलिए अगर आप कहीं पर डेट नाइट के लिए जाने का प्लान कर रहीं हैं, तो उनका ये स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News

सलमान खान से पंगा लेना अभिनव कश्यप को पड़ा भारी!: सुपरस्टार के खिलाफ बयानबाजी करने पर कोर्ट ने लगाई रोक