WATCH: 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर ट्रोलिंग पर बोले सलमान खान, युद्धभूमि में 'रोमांटिक लुक' देने का उड़ा था मजाक

सलमान खान की आने वाली वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। टीज़र में उनके एक सीन को ‘रोमांटिक लुक’ कहे जाने पर अब खुद सलमान ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

Updated On 2026-01-31 14:20:00 IST

'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान खान का एक दृश्य

Salman Khan Video: सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली वॉर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच वह शुक्रवार को सूरत में आयोजित इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के एक मुकाबले में पहुंचे। मैच के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ फिल्म को लेकर बात की, बल्कि टीज़र में उनके एक सीन को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर भी प्रतिक्रिया दी।

‘रोमांटिक लुक’ पर सलमान का रिएक्शन

ISPL मैच के दौरान जब सलमान से बैटल ऑफ गलवान का उनका लुक रिवील सीन को दोहराने को कहा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए ट्रोलिंग का जिक्र किया। सलमान ने कहा, “किसी को ये लगता है कि ये रोमांटिक लुक है, लेकिन मैं कर्नल हूं भाई। ये कर्नल का लुक है, जो समझता है कि अपने जवानों को, अपनी टीम को कैसे हौसला देना है। वैसे ही मैं ये लुक दुश्मनों को भी दे सकता हूं।” इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि उस लुक का कोई अलग मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।

पिछले महीने रिलीज़ हुए बैटल ऑफ गलवान के टीज़र में सलमान खान को एक कर्नल के किरदार में दिखाया गया है, जो बिना हथियार के सिर्फ एक डंडे के सहारे अपने जवानों के सामने खड़े नजर आते हैं। टीज़र में वह अपने दुश्मनों और अपनी टुकड़ी की ओर एक खास नजर डालते हैं। इसी नजर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे ‘रोमांटिक लुक’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Full View

फिल्म बैटल ऑफ गलवान के बारे में

बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और फिल्म का निर्माण सलमान खान ने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और भारतीय इतिहास के एक अहम अध्याय को बड़े पर्दे पर दिखाने का दावा करती है।

फिल्म की कहानी 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित बेहद मुश्किल हालात में लड़े गए संघर्ष पर आधारित है, जहां हथियारों से ज्यादा संयम, साहस और बलिदान की परीक्षा हुई थी। बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Tags:    

Similar News

सलमान खान से पंगा लेना अभिनव कश्यप को पड़ा भारी!: सुपरस्टार के खिलाफ बयानबाजी करने पर कोर्ट ने लगाई रोक