Tere Naam Re-release: सलमान खान के फैंस का सपना हुआ पूरा! 'तेरे नाम' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज; जानें कब
Tere Naam Re-release: सलमान खान और भूमिका चावला स्टारर फिल्म 'तेरे नाम' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फैंस इस री-रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे।
'तेरे नाम' फिल्म में सलमान खान और भूमिका चावला मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Tere Naam re-release : पिछले साल फरवरी में हर्षवर्धन राणे स्टारर 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज़ को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। री-रिलीज पर मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद फैंस के बीच सलमान खान की आइकॉनिक मूवी तेरे नाम को दोबारा रिलीज करने की भारी डिमांड उठी थी। तो अब हो जाइए तौयार, क्योंकि जल्द ही सलमान खान के फैंस का सपना पूरा होने जा रहा है। फैंस की भारी डिमांड के बीच एक बार फिर राधे भैया स्क्रीन पर लौटने जा रहे हैं।
सलमान खान और भूमिका चावला की रोमांटिक फिल्म तेरे नाम अब फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 जनवरी को PVR सिनेमाज ने घोषणा की कि वे 27 फरवरी को 'तेरे नाम' को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
फैंस की खुशी हुई दोगुनी
तेरे नाम 2003 में रिलीज़ हुई थी और उस समय यह बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट साबित हुई थी। लेकिन सालों के दौरान इस फिल्म ने कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया और सलमान खान का प्रदर्शन आज भी उनकी बेहतरीन भूमिकाओं में गिना जाता है।
फैंस इस री-रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, “राधे की कहानी फिर से हमारे दिलों को छूने आ रही है! 23 साल बाद, फिर से दर्द, जुनून और बॉलीवुड की सबसे त्रासदीपूर्ण प्रेम कहानी का अनुभव करने का समय। बड़े पर्दे पर पागलपन के लिए तैयार हो जाइए!”
एक अन्य फैन ने लिखा, “27 फरवरी 2026… प्यार का असली दर्द महसूस करें… तेरे नाम फिर से सिनेमा में। आइए और फिर से प्यार का अनुभव कीजिए… सलमान खान की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर।”
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेरे नाम का निर्माण 12 करोड़ रुपये के बजट में हुआ था और इसने दुनियाभर में 24.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब यह देखना रोचक होगा कि री-रिलीज़ पर फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था। कुछ साल पहले सलमान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि तेरे नाम 2 पर निर्देशक के साथ बातचीत हुई थी। हालांकि बाद में सतीश कौशिक का निधन हो गया, जिससे यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया।