VIDEO: 'बॉर्डर 2' हिट हुई तो झूम उठे सनी देओल, टीम के साथ नाच-गाकर मनाया खास सेलिब्रेशन

बॉर्डर 2 की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद सनी देओल जश्न के मूड में नजर आए। अभिनेता ने अपनी टीम के साथ केक काटते हुए गाना और डांस करते हुए एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Updated On 2026-01-31 18:10:00 IST

'बॉर्डर 2' की सक्सेस पर सनी देओल ने अपनी टीम के साथ जश्न मनाया।

Border 2: अपनी नई फिल्म 'बॉर्डर 2' की जबरदस्त कामयाबी से सनी देओल इन दिनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अभिनेता ने फैंस के साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक मजेदार बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।

सनी देओल ने शेयर किया सेलिब्रेशन वीडियो

शनिवार को सनी देओल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बॉर्डर 2 की सफलता का जश्न मनाते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सनी केक काटते हुए गाना गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके आसपास मौजूद टीम के सदस्य मस्ती भरे अंदाज़ में “हैप्पी बॉर्डर टू यू… हैप्पी बॉर्डर टू सनी जी” गाते सुनाई देते हैं।

इस दौरान सनी देओल मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं, “मेरे को कोई खिला देगा क्या?” जिसके बाद माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है। वीडियो के अंत में सनी अपनी टीम से दर्शकों को मिलवाते हुए कहते हैं, “ये हमारी टीम है, और हम इसलिए अच्छा वक्त मना रहे हैं क्योंकि आप सबको हमारी ये फिल्म पसंद आई।”

दर्शकों को कहा धन्यवाद

इससे पहले गुरुवार को सनी देओल ने एक वीडियो संदेश के जरिए दर्शकों का आभार जताया था। उन्होंने कहा, “आवाज़ कहां तक गई? आपके दिलों तक। बॉर्डर को आपने जो प्यार और अपनापन दिया, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुज़ार हूं।”

बॉर्डर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई

लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने रिलीज़ के पहले ही हफ्ते में दुनियाभर में ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 23 जनवरी को रिलीज़ हुई इस वॉर ड्रामा फिल्म की कुल वैश्विक कमाई ₹323 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है और यह तेजी से ₹350 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा सहायक किरदारों में दिखाई देती हैं। यह फिल्म जे.पी. दत्ता की क्लासिक बॉर्डर की स्टैंडअलोन सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त अभियानों की कहानी को आगे बढ़ाती है।

Tags:    

Similar News

सलमान खान से पंगा लेना अभिनव कश्यप को पड़ा भारी!: सुपरस्टार के खिलाफ बयानबाजी करने पर कोर्ट ने लगाई रोक