Actor Rajesh Death: वेटरन एक्टर राजेश का 75 की उम्र में निधन; रजनीकांत, विजय जैसे स्टार्स संग किया था काम
तमिल और मलयालम फिल्मों और सीरियल्स में नजर आचुके वेटरन एक्टर राजेश का 29 मई को चेन्नई में निधन हो गया। उनकी उम्र 75 वर्ष थी।
वेटरन एक्टर राजेश का 75 की उम्र में निधन
Actor Rajesh Death: तमिल और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुके दिग्गज अभिनेता व बिजनेसमैन राजेश विलियम्स का गुरुवार (29 मई) को चेन्नई में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। सुबह उन्होंने ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत की थी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया। इस दुखद समाचार की पुष्टि उनके भतीजे ने की है। अभिनेता साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
राजेश अपने पीछे बेटी दिव्या और बेटे दीपक को छोड़ गए। राजेश ने 1961 में मशहूर समाज सेवक पट्टुकोट्टई डेविस वनथिरया की पोती जॉन सिल्विया वनथिरया से शादी की थी। उनकी पत्नी जोआन का निधन 2012 में हो गया था।
पिछले कुछ वर्षों में एक्टर राजेश कई फिल्मों में दिखाई दिए थे। वह साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स रजनीकांत, थलापति विजय, मोहनलाल, विजय सेतुपति और कई अन्य हस्तियों के साथ काम कर चुके थे।
राधिका सरथकुमार ने जताया शोक
राजेश के निधन पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शोक जताते हुए लिखा, "राजेश जी के अचानक निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और मुझे उनके सिनेमा व जीवन के ज्ञान की हमेशा सराहना रही। फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिजन उन्हें बेहद याद करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"
राजेश का करियर
राजेश का जन्म तिरुवरूर जिले के मन्नारगुडी में हुआ था। उनके पिता का नाम विलियम्स नट्टार और माता का नाम लिली ग्रेस मंकोंडार था। अभिनय में आने से पहले उन्होंने 1972 से 1979 तक एक हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य किया।
उन्होंने 1974 में फिल्म ‘अवल ओरु थोड़र कथाई’ में एक छोटी भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। 1979 में उन्हें पहली बार ‘कन्नी परुवथिले’ में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला। इसके अलावा, उन्होंने टीवी सीरियल्स जैसे ‘माइक्रो थोडरगल-अलुक्कु वेट्टी’ और ‘कार्तिगई दीपम’ में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।