Border 2: इस दिन रिलीज़ होगा ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार टीज़र, वरुण धवन ने शेयर किया नया पोस्टर
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का नया दमदार पोस्टर शेयर करते हुए टीज़र रिलीज़ की तारीख का ऐलान कर दिया है। पोस्टर में फिल्म के चारों कलाकारों की झलक है। टीज़र को लेकर फैंस के बीच उत्साह दोगुना है।
बॉर्डर 2 का नया पोस्टर जारी
Border 2 Teaser: साल 2026 की मच अवेटेड वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। वरुण धवन ने फिल्म का एक दमदार नया पोस्टर जारी किया है, जिसके साथ उन्होंने टीज़र रिलीज़ की तारीख का भी ऐलान कर दिया। जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
दमदार पोस्टर ने बढ़ाया क्रेज
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर ‘बॉर्डर 2’ का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद, और साल का सबसे ग्रैंड टीज़र लॉन्च – एक साथ! ‘बॉर्डर 2’ टीज़र 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।”
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ जुड़ेगा टीज़र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, टीज़र 16 दिसंबर को सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी की मौजूदगी में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद टीज़र को जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ के साथ संलग्न किया जाएगा, जो 19 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 के टीज़र का प्रीमियर 16 दिसंबर 2025 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह तारीख खास इसलिए है क्योंकि इसी दिन भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी। लॉन्च इवेंट में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी के साथ निर्देशक अनुराग सिंह और निर्माता भूषण कुमार व निधि दत्ता भी उपस्थित रहेंगे। हालांकि, दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी को लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है।
1975 की ‘बॉर्डर’ की विरासत को आगे बढ़ाती कहानी
जेपी दत्ता की 1997 में रिलीज़ हुई क्लासिक ‘बॉर्डर’ भारतीय सिनेमा की सबसे शक्तिशाली युद्ध फिल्मों में से एक मानी जाती है। यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान रखती है। अब ‘बॉर्डर 2’ उसी विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता व निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।