Urvashi Rautela: लंदन में उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उनका लग्जरी Dior बैग चोरी हो गया। विंबलडन से लौटते वक्त उनके साथ ये घटना हुई। जानिए क्या कहा...
लंदन में उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
Urvashi Rautela news: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने दावा किया है कि उनका लग्जरी डियोर बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से चोरी हो गया है। एक्ट्रेस ने बताया कि विंबलडन चैंपियनशिप के लिए वह मुंबई से एमिरेट्स एयरलाइंस से लंदन पहुंचीं थीं, जिस दौरान उनका लग्ज़री बैग एयरपोर्ट पर बेल्ट से चोरी हो गया।
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद
उर्वशी रौतेला ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लंदन पुलिस और एमिरेट्स एयरवेज को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अपने पोस्ट में Dior बैग, फ्लाइट टिकट, और बैगेज टैग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "अन्याय सहना, अन्याय को दोहराना है।
जब हम मुंबई से आए तो हमारा डियोर ब्राउन बैग गैटविक एयरपोर्ट पर बेल्ट से चोरी हो गया।" उन्होंने यूके पुलिस, एयरलाइन्स सपोर्ट और गैटविक एयरपोर्ट पुलिस को टैग किया और उनसे मदद मांगी।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
उर्वशी की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई मज़ेदार कमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा, “पहली भारतीय जो विंबलडन से लौटते हुए बैग खो बैठी!”, तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “उम्मीद है तुम्हारे लैबुबुज़ सुरक्षित हैं!”
उर्वशी के विंबलडन लुक ने लूटी लाइमलाइट
कुछ दिन पहले ही उर्वशी रौतेला विंबलडन विमेन्स सिंगल्स फाइनल में शामिल हुई थीं। उन्होंने आइवरी कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसमें कॉर्सेटेड बोडिस डिज़ाइन था। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनके Hermès हैंडबैग ने खींचा जिसपर चार रंग-बिरंगे लबूबू डॉल्स सजाए हुए थे।
पहले भी खो चुका है उर्वशी का सामान
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी का कोई कीमती सामान चोरी हुआ है। 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान, उन्होंने अपना 24 कैरेट गोल्ड iPhone खोने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।
वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नंदामुरी बालकृष्ण के साथ स्क्रीन शेयर की।इसके अलावा वह सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट में एक आइट नंबर 'सॉरी बोल' में नजर आई थीं।