'मैं ऋषि कपूर की नाजायज बेटी...': ट्विंकल खन्ना के खुलासे ने आलिया भट्ट के उड़ाए होश! देखें Viral Video
ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए टॉक शो Two Much में आलिया भट्ट और वरुण धवन साथ पहुंचे। इस दौरान ट्विंकल ऋषि कपूर से जुड़ा एक किस्सा सुनाया जिसे सुन आलिया हैरान रह गईं।
टॉक शो 'टू मच' में ट्विंकल खन्ना ने ऋषि कपूर से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया।
Alia Bhatt Video: एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल नए टॉक शो टू मच में अपनी बेबाकी का तड़का लगाती नजर आ रही हैं। हालिया एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन गेस्ट बनकर पहुंचे जिनके साथ ट्विंकल खन्ना ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक ट्वीट की वजह से लोग उन्हें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की नाजायज बेटी समझने लगे थे। ये सब सुन आलिया भट्ट के होश उड़ गए।
'मैं लगभग कपूर बनने वाली थी'- ट्विंकल
ट्विंकल ने बताया, "मैं लगभग कपूर बन गई थी, और वो भी आलिया के ससुर की वजह से। एक बार मेरे जन्मदिन पर उन्होंने ट्वीट किया, 'जब तुम अपनी मां (डिंपल कपाड़िया) के पेट में थीं, तब मैं उन्हें गाना सुना रहा था।' बस फिर क्या था, लोग यह मान बैठे कि मैं उनकी नाजायज़ औलाद हूं। बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी कि ऐसा कुछ नहीं है।"
ये सुनते ही आलिया भट्ट हैरान रह गईं। वरुण धवन ने चुटकी लेते हुए कहा, "आलिया को समझ ही नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे।" जिस पर ट्विंकल ने मज़ाक में कहा, "मैं तुम्हारी भाभी नहीं हूं, ये सिर्फ एक गलती थी!"
क्या था ऋषि कपूर का वायरल ट्वीट?
दरअसल एक बार ऋषि कपूर ने ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 1973 की फिल्म बॉबी की शूटिंग के समय को याद करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा था: "हैप्पी बर्थडे डियर, जब तुम अपनी मां के पेट में थीं तब मैं उन्हें 1973 में 'बॉबी' का गाना सुना रहा था।" इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्विंकल के जन्म को ऋषि-डिंपल से जोड़ लिया और अफेयर के कायस शुरू हो गईं।
ट्रोलिंग के बाद ऋषि कपूर ने दी सफाई
ट्रोलिंग के बाद ऋषि कपूर ने खुद माफी मांगते हुए लिखा था- "कुछ लोगों को प्रॉब्लम क्या है? काका जी (राजेश खन्ना) और डिंपल की शादी मार्च 1973 में हुई थी। बॉबी फिल्म अभी पूरी भी नहीं हुई थी। उस गाने की शूटिंग तब हुई जब डिंपल 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बॉबी रिलीज़ हुई थी 28 सितंबर 1973 को और ट्विंकल का जन्म हुआ 29 दिसंबर 1973 को।"