They Call Him OG X Review: पवन कल्याण-इमरान हाशमी की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर या निकली फ्लॉप? जानें रिव्यू

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘ओजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानें फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-25 13:55:00 IST

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की 'ओजी' सिनेमाघरों में रिलीज़, पढ़ें रिव्यू।

They Call Him OG X Review: साउथ सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ आखिरकार 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

लंबे समय से इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था। जैसे ही फिल्म ने पर्दे पर दस्तक दी, सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं और रिव्यू की बाढ़ आ गई। आइए जानते हैं, फिल्म देखने के बाद फैंस ने क्या कहा?

एक यूजर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – ‘दे कॉल हिम ओजी’ एक पावर स्टार का जलवा है। सुजीत ने आम गैंगस्टर ड्रामा को मास एंटरटेनमेंट बना दिया। थमन का जबरदस्त BGM और पवन कल्याण का धमाकेदार स्क्रीन प्रेज़ेंस जैसा पहले कभी नहीं देखा। कुल मिलाकर, ‘ओजी’ सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि पीके यानी पवन कल्याण का तूफ़ान है।’"

एक दूसरे यूजर ने फिल्म को मास एंटरटेनर बताया और 5 में से 4 स्टार दिए। 



ये भी पढ़ें- OG Trailer out: पवन कल्याण की 'ओजी' का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर लुक में छाए इमरान हाशमी



फिल्म की कहानी और निर्देशन

‘दे कॉल हिम ओजी’ की कहानी ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) पर आधारित है, जो एक गैंगस्टर रह चुका है और अब अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है। लेकिन परिस्थितियां उसे एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की दुनिया में खींच लाती हैं, जहां उसका सामना ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से होता है।

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और उन्होंने इसे बड़े पैमाने पर पेश किया है। एक्शन और विजुअल्स की खूब तारीफ हो रही है, लेकिन कुछ रिव्यूज़ में कहानी को प्रेडिक्टेबल बताया गया है।

इमरान हाशमी का तेलुगु डेब्यू

इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा है। उन्होंने ओमी भाऊ का नेगेटिव किरदार निभाया है। सोशल मीडिया पर कई फैंस उनके अभिनय को दमदार बता रहे हैं, जबकि कुछ को लगा कि उनके रोल की स्क्रिप्ट और बेहतर

हो सकती थी।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News