Spider Man 4: 'स्पाइडर मैन 4' में पीटर पार्कर से भिड़ेंगे MCU के खलनायक! कौन होगा विलेन? जानें डीटेल्स

हॉलीवुड एक्शन फिल्म स्पाइडर-मैन- ब्रांड न्यू डे को लेकर नई जानकारी सामने आई है। टॉम हॉलैंड स्टारर फिल्म में मार्वल कॉमिक्स के खलनायकों के जुड़ने की खबर है।

Updated On 2025-05-21 18:47:00 IST

स्पाइडर मैन 4 साल 2026 में रिलीज होगी।

Spider Man 4: स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म 'स्पाइडर-मैन- ब्रांड न्यू डे' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार सुर्खियों में हैं वे खलनायक, जो पीटर पार्कर की राह में बाधा डालते दिखेंगे। हाल ही में आयोजित डिज्नी ब्लॉकबस्टर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्रेजेंटेशन के दौरान कुछ ऐसे संकेत मिले हैं, जिनसे आगामी फिल्म के विलेन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

एक इंस्टाग्राम यूज़र, जिसने इस प्रेज़ेंटेशन में हिस्सा लिया था, उसने इवेंट से जुड़े कुछ अहम विवरण साझा किए थे। हालांकि वह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन अब तक ये जानकारी मीडिया में वायरल हो गई है।

किन-किन विलेन के नाम आए सामने?
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइडर मैन 4 में जिन खलनायकों की एंट्री हो सकती है, उनमें स्कॉर्पियन, बूमरैंग, और टॉम्बस्टन प्रमुख नाम हैं। ये तीनों ही मार्वल कॉमिक्स (MCU) के फेमस और पावरफुल विलेन हैं, और स्पाइडर-मैन की दुनिया में इनकी मौजूदगी हमेशा से खतरनाक मानी गई है।

Scorpion और Tombstone को इससे पहले एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर-मैन: इंटू द स्पाइडर यूनिवर्स में देखा जा चुका है, जहां ये Kingpin के गुर्गों की भूमिका में नज़र आए थे। वहीं Boomerang कॉमिक्स में एक चालाक और कॉमिक विलेन के तौर पर जाना जाता है।

इन खलनायकों से भरी होगी अगली कहानी?
हालांकि अभी तक मार्वल या सोनी पिक्चर्स की ओर से इन संभावित विलेन रोल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इवेंट में मिले संकेतों और लीक हुई जानकारी ने फैन्स की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। पिछली स्पाइडर-मैन फिल्मों की सफलता को देखते हुए, यह तय है कि नई फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन, दिलचस्प कहानी और दर्शकों को चौंका देने वाले ट्विस्ट होंगे। अब सवाल यह है कि क्या एक नहीं, बल्कि तीन खतरनाक विलेन पीटर पार्कर की अगली चुनौती बनेंगे?

बताते चलें, स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News