The Taj Story trailer: ताजमहल की उत्पत्ति पर खड़ा विवाद, परेश रावल कोर्टरूम में उठाएंगे सवाल

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। परेश रावल फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। कहानी ताजमहल की उत्पत्ति को लेकर अदालत में उठे विवाद को लेकर है।

Updated On 2025-10-16 17:23:00 IST

'द ताज स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज

The Taj Story trailer: परेश रावल स्टारर फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के पोस्टर से उठे विवाद के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म कोर्टरू ड्रामा के ईर्द-गर्द घूमती है जो ताजमहल की उत्पत्ति को लेकर इतिहास, विश्वास और सच्चाई की खोज को दिखाती है। फिल्म में परेश राव कोर्ट के अंदर ताजमहल के संदर्भ में तीखे सवाल खड़े करते दिखते हैं।  

ट्रेलर में कोर्टरूम ड्रामा और ताजमहल का रहस्य

परेश रावल इस फिल्म में विष्णु दास नाम के एक गाइड की भूमिका निभा रहे हैं, जो ताजमहल के बारे में अपने जिज्ञासु स्वभाव के कारण एक कानूनी लड़ाई में उलझ जाता है। ट्रेलर के एक सीन में विष्णु दास ताजमहल पर डीएनए टेस्ट करने की मांग करते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह एक मकबरा है या कोई प्राचीन मंदिर।

Full View

परेश रावल ने फिल्म में अपने किरदार पर की बात

न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, "विष्णु दास एक ऐसा किरदार है जो साहस और दृढ़ विश्वास से भरा है। ताजमहल के पीछे की सच्चाई को खोजने के उनके सफर के माध्यम से यह फिल्म पुरानी मान्यताओं को चुनौती देती है और दर्शकों को इतिहास पर गंभीरता से सोचने के लिए प्रेरित करती है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसी कहानी का हिस्सा हूं जो मुश्किल सवाल पूछने से नहीं डरती और ईमानदारी से हमारे अतीत पर चिंतन करने को प्रोत्साहित करती है।"

इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है।  फिल्म में परेश रावल के अलावा जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘द ताज स्टोरी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News