7 Dogs Teaser: अरबी फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त का कैमियो, 1 सेकेंड की झलक ने लूटा दिल

सऊदी फिल्म '7 डॉग्स' के टीजर में सलमान खान और संजय दत्त के धमाकेदार कैमियो को लेकर भारतीय फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जानें कैसा है टीजर...

Updated On 2025-06-06 19:04:00 IST

7 Dogs फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त का कैमियो

The & Dogs Teaser: सऊदी अरब की फिल्म '7 Dogs' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। 'बैड बॉयज 3' के निर्देशक आदिल और बिलाल द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार्स सलमान खान और संजय दत्त के दमदार कैमियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

सलमान और संजय की झलक ने मचाया धमाल
फिलहाल सलमान खान और संजय दत्त के किरदारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टीजर में उनके कैमियो ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। सफेद सूट में सलमान खान की चालाक मुस्कान और सिर्फ एक सेकंड की झलक ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Full View

वहीं संजय दत्त एक खतरनाक अवतार में रिवॉल्वर थामे नजर आ रहे हैं, जिससे उनके किरदार की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

फैंस ने की तारीफ
टीजर के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक फैन ने लिखा, “भाई यहां बहुत अच्छे लग रहे हैं।” दूसरे ने कहा, "यह 'सिंघम अगेन' वाले कैमियो से कई गुना बेहतर है।”

'7 डॉग्स' की कहानी और स्टारकास्ट
फिल्म 7 Dogs मिडिल ईस्ट में फैल रहे एक खतरनाक ड्रग के खिलाफ लड़ाई की कहानी पर आधारित है। इसमें मिस्र के फेमस एक्टर करीम अब्देल-अज़ीज़ और अहमद एज़ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 7 Dogs इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News