चोरी की फिल्म को अवॉर्ड...: 'लापता लेडीज़' के Filmfare जीतने पर भड़के 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन
‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर निशाना साधा है। उन्होंने आमिर-किरण रान की फिल्म 'लापता लेडीज' को कॉपी बताया है।
'लापता लेडीज़' को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने पर भड़के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन
Laapataa Ladies win Filmfare Award: किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज़' ने इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता है। इसी के साथ फिल्म को अन्य केटेगरीज में 12 पुरस्कार भी मिले हैं, जिसपर अब ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्मफेयर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने फिल्मफेयर पर निशाना साधते हुए लापता लेडीज़ को कॉपी फिल्म बताया।
सुदीप्तो सेन का तीखा बयान
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए, सुदीप्तो सेन ने लिखा- “इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भारतीय ‘नव-तरंग’ सिनेमा की एक पोल खोलता हुआ तमाशा है… एक फिल्म जो साफ तौर पर कॉपी है (लापता लेडीज)… एक और फिल्म (किल) जो हिंसा का ट्यूटोरियल लगती है… और एक फिल्म (अभिषेक की आई वॉन्ट टू टॉक) जो बॉक्स ऑफिस पर 72 घंटे भी नहीं टिक सकी- इन तीनों ने अवॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। जैसा कि उम्मीद थी, साल 2024 के असली बेहतरीन काम फिर से दरकिनार कर दिए गए।”
उन्होंने आगे कहा- “अच्छा हुआ कि ये ‘वुड’ कम्युनिटी हमें नहीं पहचानती, न बुलाती है और न ही हमें चुनती है। कम से कम हम दिखावटी मुस्कानें, झूठी दोस्ती और चापलूसी से बचे रहते हैं। ये जो सिनेमा के नाम पर मुंबई में तमाशा किया जाता है और कान्स में जाकर सेल्फी ली जाती है- उससे हम बचे हैं। ये दोहरी बातें और झूठी चमक-दमक से दूर रहना ही सुकून देता है।”
द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
इस साल सुदीप्तो सेन को ‘द केरल स्टोरी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान मिला था। फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार भी मिला।
‘द केरल स्टोरी’ उन महिलाओं की कहानी है जिन्हें केरल से बहला-फुसलाकर इस्लाम में धर्मांतरण और फिर ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। फिल्म को लेकर देशभर में चर्चा और विवाद दोनों हुए थे।