'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज: विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म में दिखी विभाजन और नरसंहार की दर्दनाक गाथा
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विभाजन, नरसंहार और अवैध प्रवासन जैसे मुद्दों को बड़े पर्दे दिखाया गया है।
'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज
The Bengal Files Trailer: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आए हैं। इस फिल्म के साथ वह ऐतिहासिक मुद्दों को एक बार फिर पर्दे पर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फिल्म में विभाजन की पीड़ा, धार्मिक राजनीति, अवैध प्रवासन और नरसंहार जैसे संवेदनशील विषयों को उकेरा गया है।
'द बंगाल फाइल्स' की झलक
ट्रेलर में बंगाल विभाजन और धार्मिक राजनीति की कहानी की झलक देखने को मिल रही है। इसमें महात्मा गांधी के अहिंसा सिद्धांत से लेकर पश्चिम बंगाल में अवैध प्रवासन की समस्या तक के मुद्दे उठाए गए हैं। ट्रेलर में कुछ सीन आपके रौंगटे खड़े कर देंगे।
फिल्म के बारे में
द बंगाल फाइल्स में 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, कलकत्ता किलिंग्स और नोआखाली दंगों के मुद्दों पर आधारित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन घटनाओं में 5,000 से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और इसका प्रोडक्शन का जिम्मा भी विवेक के साथ अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने उठाया है।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। बताते चलें, ये फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी। पहला भाग 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगा।
कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च रद्द
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कोलकाता में होना था, लेकिन इसे अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया। विवेक अग्निहोत्री ने 15 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा- "हमारे पास सभी अनुमति और कागजात थे। पूरी टीम कोलकाता पहुँची थी, लेकिन कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया।" उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के प्रचार में जानबूझकर अड़चनें डाली जा रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया।