The Bengal Files Teaser: इतिहास के सबसे दर्दनाक सच पर बनी 'द बंगाल फाइल्स', टीजर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। डायरेक्ट एक्शन डे और बंगाल नरसंहार पर बनी फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर जारी
The Bengal Files Teaser: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का दमदार टीजर जारी कर दिया है। यह फिल्म बंगाल के डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान हुए हिंदू नरसंहार और राजनीतिक हिंसा की कहानी पर आधारित है।
द बंगाल फाइल्स का टीजर जारी
फिल्म का टीजर काफी दमदार है। टीजर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से- “मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, इसीलिए कह सकता हूं कि बंगाल अब दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है।” यह डायलॉग फिल्म के उस गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे को सामने लाता है, जिससे आजादी के दशकों बाद भी भारत जूझ रहा है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे दर्द, संघर्ष, असहायता और विरोध को फिल्म के हर फ्रेम में उतारा गया है।
टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, “‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आपको व्यथित किया, तो ‘द बंगाल फाइल्स’ आपको झकझोर कर रख देगी। आपको बताते चलें द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बंगाल की कहानी को उजागर करती इस फिल्म के टीजर में कई बड़े कलाकारों की झलक देखने को मिली है। फिल्म में पल्लवी जोशी- मां भारती के रूप में नजर आएंगी, मिथुन चक्रवर्ती- मैडमैन के किरदार में होंगे। अनुपम खेर- महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।
बदला गया टाइटल और रिलीज डेट
पहले इस फिल्म को ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ के नाम से 15 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसका टाइटल बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है और नई रिलीज डेट 5 सितंबर तय की गई है।