Thamma BO Day 1: दिवाली पर 'थामा' का जलवा, आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतने में की ओपनिंग

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है।

Updated On 2025-10-22 13:26:00 IST

'थामा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Thamma Box Office collection Day 1: इस बार दिवाली के मौके पर स्त्री 2 बनाने वाली मौडॉक फिल्म्स की बड़ी फिल्म थामा रिलीज हुई जिसने पहले दिन अच्छी शुरुआत की। हालांकि उम्मीदों के मुताबिक धमाकेदार ओपनिंग नहीं कर पाई।

सैकनिल्क के अनुसार, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹24.87 करोड़ की कमाई की। यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MDHCU) की पांचवीं किस्त है, जिसे मड्डॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

दिवाली रिलीज पर फीकी रही शुरुआत

इस दिवाली, थामा को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कॉम्पिटीशन नहीं मिला। इस फिल्म का क्लैश हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर 'एक दीवाने की दीवानियत थी' से रहा, जिसके मुकाबले थामा को लाभ मिला। इसके बावजूद, यह फिल्म पिछली हिट फिल्मों ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ से पीछे रह गई।

पिछले साल रिलीज हुई स्त्री 2 ने पहले दिन ₹35 करोड़ की ओपनिंग की थी, जबकि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने ₹32 करोड़ कमाए थे, वो भी सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म से टकराने के बावजूद।

मैडॉक हॉरर-कॉमेडी फिल्म्स फ्रेंचाइजी की कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, साल 2024 में रलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने ₹51.8 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। ये फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी। मैडॉक फिल्म की पिछली फिल्मों का कलेक्शन कुछ इस तरह है-

थम्मा (2025): ₹24.25 करोड़

भेड़िया (2022): ₹7.48 करोड़

स्त्री (2018): ₹6.82 करोड़

मुंज्या (2024): ₹4 करोड़

Full View

थम्मा की कहानी: खून, प्यार और मिस्ट्री

थम्मा को पहली ‘ब्लडी लव स्टोरी’ कहा जा रहा है। फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे इंसान की भूमिका में हैं जो अचानक से वैम्पायर बन जाता है। इस दौरान उसकी मुलाकात होती है रश्मिका मंदाना से, जो खुद एक बेताल यानी इंसानों को बुराई से बचाने वाले रहस्यमयी प्राणी की भूमिका निभा रही हैं।

इन दोनों के बीच पनपता है एक अनोखा और रोमांटिक रिश्ता, जो कई चुनौतियों का सामना करता है। फिल्म की कहानी फैंटेसी, हॉरर और रोमांस का अनोखा मिश्रण है, जिसे अमर कौशिक और दिनेश विजान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Tags:    

Similar News