Tara Sutaria and Veer Pahariya: क्या प्यार में हैं तारा और वीर? दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए
Tara Sutaria and Veer Pahariya: एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पाहाड़िया की डिनर डेट पर ब्लैक लुक में दिखी खास बॉन्डिंग, वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो.
तारा-वीर का डिनर डेट लुक (Image: varinder chawla)
बॉलीवुड की गलियों में आजकल एक नई जोड़ी की चर्चा जोरों पर है। एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पाहाड़िया को लेकर अफवाहें हैं कि, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है और हर बार उनके लुक और बॉन्डिंग ने फैंस का ध्यान खींचा है। हाल ही में जब दोनों एक डिनर डेट पर ब्लैक आउटफिट में नजर आए, तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गईं।
दोनों ने डिनर डेट को किया एन्जॉय
तारा सुतारिया और वीर पाहाड़िया इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है उनका साथ में बार-बार स्पॉट किया जाना। जब से दोनों को एक साथ देखा गया है, तभी से उनके रिलेशनशिप की खबरें फैल रही हैं। कुछ दिन पहले ही इस जोड़ी को व्हाइट कपड़ों में ट्विनिंग करते देखा गया था और अब हाल ही में उन्होंने एक साथ ब्लैक कपड़ों में डिनर डेट एन्जॉय किया।
रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया
दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया जहां उनका लुक काफी स्टाइलिश और सिंपल था। तारा और वीर दोनों ही ब्लैक आउटफिट में बेहद अच्छे लग रहे थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक तारा और वीर ने अपने रिश्ते की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसा लग रहा है कि इस पर उनकी ओर से बयान आने में थोड़ा समय लगेगा।
तारा सुतारिया के करियर पर डालिए नजर
जहां तक करियर की बात है, तारा सुतारिया को लंबे समय से किसी फिल्म या ओटीटी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है। वहीं वीर पाहाड़िया ने इसी साल अपनी एक्टिंग डेब्यू फिल्म Sky Force से की थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर भी थे। तारा और वीर को एक साथ देखकर फैंस का कहना है कि, अगर ये दोनों वाकई में रिलेशनशिप में हैं, तो ये इंडस्ट्री का एक और स्टाइलिश कपल बन सकते हैं। अगर भविष्य में ये दोनों किसी रोमांटिक फिल्म में साथ नजर आएं तो वो भी काफी दिलचस्प होगा।