Divorce: 'तारक मेहता..' की गुलाबो का हुआ तलाक! सिंपल कौल ने खत्म की अपनी 15 साल की शादी

टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल ने 15 साल बाद अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। उन्होंने पति राहुल लूम्बा से तलाक का ऐलान करते हुए रिश्ता खत्म कर दिया।

Updated On 2025-09-03 14:08:00 IST

एक्ट्रेस सिंपल कौल ने पति राहुल लूंबा से तलाक का ऐलान किया।

Simple Kaul Divorce: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गुलाबो की भूमिका से सबसे ज्यादा पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सिंपल कौल ने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है। सिंपल शादी के 15 साल बाद पति राहुल लूंबा से तलाक ले रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी एक इंटरव्यू में देते हुए कहा कि उनका तलाक का फैसला आपसी समझदारी से लिया गया है।

सिंपल कौल ने तलाक का किया ऐलान

एक मीडिया से बात करते हुए सिंपल ने तलाक पर कहा, "यह हाल ही में हुआ है। यह पूरी तरह से आपसी फैसला है और हम दोनों ही मैच्योर इंसान हैं। हम परिवार से बढ़कर हैं। अब तक ह बात मेरे दिमाग में नहीं बैठ पा रही है कि सब खत्म हो गया, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी के इतने साल इसी इंसान के साथ बिताए हैं।"


2010 में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, सिंपल कौल ने राहुल लूंबा से साल 2010 में शादी की थी। फिलहाल सिंपल ने अपने तलाक की वजह का कारण स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्ते को 'लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज' बताया था। उन्होंने बताया कि उनके पति राहुल काफी समय विदेश में बिताते हैं इसलिए उनके रिश्ते में तालमेल और संतुलन बैठाना मुश्किल हो जाता है।

सिंपल कौल का वर्क फ्रंट

सिंपल कौल आखिरी बार 2022 में टीवी शो ‘जिद्दी दिल माने ना’ में नजर आई थीं। वह शरारत और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। सिंपल एक एंटरप्रेन्योर के रूप में जानी जाती हैं।

Tags:    

Similar News