Sunita Ahuja: सुनीता आहूजा ने खोले पति गोविंदा के ‘फ्लर्टिंग सीक्रेट’, बोलीं – ‘सोनाली बेंद्रे बच गईं'

सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि गोविंदा अक्सर को-स्टार्स के साथ फ्लर्ट करते थे, लेकिन सोनाली बेंद्रे ही बचीं। जानिए शो में उन्होंने और क्या मज़ेदार बातें साझा कीं।

By :  Desk
Updated On 2025-09-11 11:55:00 IST

Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपनी जोड़ी और रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सुनीता रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में गेस्ट जज के रूप में नज़र आईं और उन्होंने अपने पति के फ्लर्टिंग सीक्रेट का खुलासा किया।

शो के दौरान सुनीता ने हंसी-मज़ाक में बताया कि उनके पति गोविंदा का स्वभाव हमेशा से काफी फ्लर्टी रहा है। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि गोविंदा अक्सर अपनी कई को-स्टार्स के साथ फ़्लर्ट करते थे, लेकिन सोनाली बेंद्रे बच गईं।

सोनाली के साथ खास यादें

सुनीता ने याद किया कि उन्होंने सोनाली के साथ अपने पुराने अनुभवों को फिर से जिया। उन्होंने बताया कि गोविंदा और सोनाली ने साथ में 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'अपने दम पर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

सुनीता ने यह भी कहा कि गोविंदा ने फिल्म 'आग' (1994) में सोनाली को पहला बड़ा ब्रेक दिया था। उन्होंने बताया, "गोविंदा अक्सर कहते थे कि जब मैं छोटी थी, तो मैं मुझे सोनाली की याद दिलाती थी।"

सुनीता ने माना कि शो में गोविंदा के गानों पर फिर से डांस करना और सोनाली के साथ स्टेज शेयर करना उनके लिए एक खास और नॉस्टैल्जिक अनुभव रहा। उन्होंने इसे "पुरानी यादों और हंसी से भरी खूबसूरत सैर" बताया।

गोविंदा और सुनीता का रिश्ता

गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। उस समय गोविंदा बॉलीवुड में नए थे, और इस रिश्ते को उन्होंने काफी समय तक प्राइवेट रखा। 1989 में बेटी टीना आहूजा के जन्म के बाद ही दोनों ने शादी की घोषणा की। इस जोड़े का एक बेटा यशवर्धन भी है, जिसका जन्म 1997 में हुआ था।

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं, जबकि बेटा यशवर्धन जल्द ही निर्देशक साई राजेश की फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News