Sooraj Pancholi: 'कसाब वाली सेल में रखा, न्यूजपेपर पर सोया'; सूरज पंचोली ने ऐसे काटे थे जेल में दिन
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए बताया कि जेल में उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता था।
Sooraj Pancholi: अभिनेता सूरज पंचोली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस कड़वे दौर को याद किया जब उन्हें जिया खान आत्महत्या मामले में गिरफ्तार कर आर्थर रोड जेल भेजा गया था। उस वक्त वे महज़ 21 साल के थे, और उनके लिए यह अनुभव किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अब अभिनेता ने जेल में बिताए दिनों का अनुभव और अपने साथ हुए बर्ताव का खुलासा किया है।
सूरज पंचोली ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस समय मैं सिर्फ़ 21 साल का था। मुझे आर्थर रोड जेल भेजा गया और 'अंडा सेल' यानी एकांत कारावास में डाल दिया गया। मैं उसी सेल में था जिसमें उन्होंने 26/11 के हमलावर अजमल कसाब को रखा गया था। उन्होंने मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे मैंने कोई आतंकवादी हमला किया हो।
अभिनेता ने आगे कहा, "मेरे पास तकिया भी नहीं था, मैं अख़बार पर सोता था। उन्होंने मेरे साथ ऐसा सुलूक किया जैसे मैं किसी भयंकर अपराध का दोषी हूं। मैं अतिशयोक्ति नहीं कर रहा हूं। चार-पांच साल बाद जाकर मुझे समझ में आया कि मैं किस दर्दनाक दौर से गुज़रा था। उस समय तो सब कुछ जैसे किसी डरावने सपने जैसा लग रहा था।"
जिया खान आत्महत्या केस के बारे में
'निशब्द' और 'गजनी' जैसी फिल्मों में शानदार भूमिका अदा करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान 3 जून 2013 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाई गईं। इस दौरान जिया के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे।
जांच के अनुसार सुसाइड नोट में जिया के सूरज के साथ खराब रिश्ते, मानसिक और शारीरिक शोषण के साथ-साथ सूरज पंचोली द्वारा जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने की बातें लिखी थीं। इसके बाद सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, साल 2023 में सूरज पंचोली को इस मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया, लेकिन जेल में बिताए दिन आज भी उनके ज़ेहन में गहरे घाव छोड़ गए हैं।
लोग मुझे भूल गए थे कि मैं भी एक इंसान हूं
सूरज ने कहा कि जब कोई ऐसा मामला सामने आता है, तो लोग संवेदनशीलता खो बैठते हैं। सबने मुझे एक अपराधी की तरह देखा। लोगों ने मेरी चुप्पी को मेरी गलती मान लिया। लेकिन मुझे भी वक्त चाहिए था खुद को समझने और संभालने के लिए।
सूरज पंचोली का फिल्मी करियर
सूरज पंचोली ने बॉलीवुड में 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अथिया शेट्टी नज़र आई थीं। इसके बाद वे ‘टाइम टू डांस’ में दिखाई दिए, जिसमें कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी थीं।
हाल ही में सूरज पंचोली प्रिंस धीमान द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'केसरी वीर' में नजर आए हैं। सूरज के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, बरखा बिष्ट, अरुणा ईरानी और आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।