O Romeo teaser out: शाहिद कपूर का डार्क अवतार, प्यार के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ का टीज़र रिलीज हो गया है। शाहिद कपूर का डार्क और एंग्री अवतार, तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री और दमदार स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
'ओ रोमियो' का टीजर रिलीज
O Romeo teaser out: फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। अब इसका टीज़र शनिवार को रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें शाहिद कपूर एक बिल्कुल नए और उग्र अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। रोमांस, वायलेंस और अजीबोगरीब किरदारों से भरी इस फिल्म की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है।
जबरदस्त है टीजर
करीब 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत एक नाव पर होती है, जहां शाहिद कपूर का किरदार ‘छोटू’ को आवाज़ लगाते हुए अपना आपा खो देता है। काउबॉय हैट, काला वेस्ट, भारी ज्वेलरी और शरीर पर बने टैटू उनके किरदार की हिंसक और बागी छवि को और गहरा बनाते हैं। इसके बाद टीज़र में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया जैसे सितारों की झलक दिखाई जाती है, जिनके किरदार भी किसी न किसी तरह की सनक और अजीब हरकतों से भरे लगते हैं।
टीज़र का सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब आमतौर पर सौम्य भूमिकाओं में दिखने वाली फरीदा जलाल अचानक कहती हैं, “इश्क़ में उठो तो रोमियो, और उसमें डूब जाओ तो…।” उनका यह डायलॉग दर्शकों को हैरान करने के साथ-साथ कहानी के डार्क टोन की झलक भी देता है।
इसके बाद एंट्री होती है तृप्ति डिमरी की, जिनके साथ शाहिद कपूर का किरदार एक नरम अंदाज दिखाता है। उनकी आंखों में झलकता प्यार यह इशारा करता है कि कहानी सिर्फ वायलेंस नहीं, बल्कि जुनूनी मोहब्बत के इर्द-गिर्द भी घूमेगी। टीज़र में अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल, रेश लांबा और राहुल देशपांडे के नाम भी सामने आते हैं, हालांकि उनकी झलक अभी नहीं दिखाई गई है।
'ओ रोमियो’ को विशाल भारद्वाज ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
सोशल मीडिया पर मची धूम
टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। खासतौर पर फरीदा जलाल के अप्रत्याशित डायलॉग ने लोगों को हैरान कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, “फरीदा जलाल का ऐसा डायलॉग पूरी तरह आउट ऑफ सिलेबस था, लेकिन मज़ा आ गया।”
वहीं शाहिद कपूर के फैंस ने उनके लुक और फिल्म के माहौल की तुलना ‘कमीने’ से करते हुए इसे उनका ज़बरदस्त कमबैक बताया।