सोनू का बहन नेहा कक्कड़ से हुआ पैचअप: मनमुटाव भुलाकर फैमिली सेलिब्रेशन में दिखीं; बोलीं- 'प्यार ही जवाब है'

सिंगर सोनू कक्कड़ की अपने भाई-बहन नेहा और टोनी कक्कड़ से सुलह हो गई है। हाल ही में वह अपने माता-पिता की सालगिरह के जश्न में फैमिली के साथ देखी गईं।

Updated On 2025-05-19 14:33:00 IST

सोनू कक्कड़ की भाई-बहन नेहा और टोनी कक्कड़ से सुलह हो गई। 

Sonu Kakkar: इस साल अप्रैल माह में सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह अपने भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से नाता तोड़ रही हैं। हालांकि, उन्होंने जल्द ही पोस्ट डिलीट कर दिया। अब, ऐसा लगता है कि सोनू की अपने भाई-बहनों के साथ सुलह हो गई है। हाल ही में वह अपने पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए मनमुटाव भुलाकर फैमिली के साथ सेलिब्रेशन में शामिल हुईं।

सोनू कक्कड़ अपने भाई-बहनों से मिलीं
रविवार (18 मई) को नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की सालगिरह के सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं जो उनके घर पर ही पार्टी अरेंज की गई थी। कुछ तस्वीरों में उनकी बहन सोनू भी परिवार के साथ एक प्यारी सी ग्रुप फोटो में नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में टोनी कक्कड़ बहन सोनू को अपने पास पकड़े हुए देखे जा सकते हैं और वह कैमरे के लिए मुस्कुरा रही हैं। तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'क्या रात थी!', जिस पर सोनू ने रिप्लाई दिया, वाकई।'

सोनू कक्कड़ ने फैंस को दिया जवाब
वहीं इस जश्न के बाद फैंस सवाल करने लगे कि सोनू अपने भाई-बहनों से रिश्ता तोड़ चुकी थीं फिर अचानक उनका मिलन कैसे हुआ। कई लोग उन्हें पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए ट्रोल भी करने लगे। जिसके बाद सोनू कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'प्यार ही जवाब है।' इसके बाद साफ हो गया कि कक्कड़ फैमिली में दोबारा खुशियां आ गई हैं और सोनू कक्कड़ का अपने भाई-बहन से पैचअप हो गया।


कौन हैं सोनू कक्कड़?
सोनू एक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं और नेहा और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन हैं। उनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक 'मदारी है', जिसे उन्होंने विशाल ददलानी के साथ कोक स्टूडियो में गाया था। उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं जिनमें से उनके मशहूर गीत हैं- 'दम' फिल्म का 'बाबूजी ज़रा धीरे चलो', फिल्म 'सैंडविच' का सयोनी, 'बरेली के बाज़ार में', 'ये कसूर' और 'क्वीन' में 'लंदन ठुमकदा'। वह सा रे गा मा पा पंजाबी और 'इंडियन आइडल 12' जैसे सिंगिंग रियलिटी शो में जज के तौर पर काम कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News