Son of Sardaar 2 Review: अजय देवगन की देसी कॉमेडी का तड़का, रवि किशन का छाया जादू
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। देसी कॉमेडी, इमोशन और पंजाबी तड़के से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'सन ऑफ सरदार 2' रिव्यू
Son of Sardaar 2 X Review: अजय देवगन एक बार फिर अपने पंजाबी कॉमेडी अंदाज़ में बड़े पर्दे पर लौटे हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शको के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज जबरदस्त है।
2012 में आई हिट फिल्म सन ऑफ सरदार के इस सीक्वल को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में देसी कॉमेडी, इमोशन और पंजाबी मस्ती का भरपूर तड़का है। जानिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका कैसा रिव्यू दिया।
इस बार दिल की लड़ाई लड़ते नज़र आए जस्सी
अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के रोल में दिखे हैं। लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट है- जस्सी अपने प्यार को वापस पाने की कोशिश में जुटा है। उनके साथ इस जर्नी में हैं मृणाल ठाकुर, जो ‘राबिया’ की भूमिका निभा रही हैं। यह मृणाल की अजय के साथ पहली फिल्म है और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Kingdom Review: विजय देवरकोंडा के एक्शन का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर छाया 'साम्राज्य'
मज़ेदार सपोर्टिंग कास्ट, हंसी से भरपूर सीन्स
फिल्म में रवि किशन ‘राजा’ के किरदार में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वहीं, नीरू बाजवा (डिंपल), दीपक डोबरियाल (गुल), कुब्रा सैत (मेविश) और चंकी पांडे (दानिश) जैसे कलाकार फिल्म में जान डालते हैं। शरत सक्सेना, मुकेश देव, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, आश्विनी कालसेकर और डॉली आहलूवालिया जैसे अनुभवी कलाकार भी फिल्म को मजबूती देते हैं।
X पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। एक यूज़र ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “एकदम देसी कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और अजय देवगन की शानदार मौजूदगी से भरपूर। मृणाल ठाकुर की परफॉर्मेंस भी शानदार है। कुछ सीन्स थोड़े लंबे लगे, लेकिन कुल मिलाकर मज़ेदार फिल्म है। ज़रूर देखें।"
ये भी पढ़ें- War 2 First Song Out: बिकिनी लुक से लेकर लिपलॉक तक, ऋतिक-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल