Son Of Sardaar 2 का Teaser जारी: अजय-मृणाल की कैमेस्ट्री ने मचाया बवाल, आखिरी बार दिखे मुकुल देव

मस्ती, एक्शन और पंजाबी तड़के से भरपूर फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दमदार टीजर जारी हो गया है। फिल्म में अजय देवगन 'जस्सी' बनकर वापस लौटे हैं जिनके साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं।

Updated On 2025-06-26 14:13:00 IST

'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर जारी

Son Of Sardaar 2 Teaser Out: अजय देवगन एक बार फिर अपने कॉमेडी रोल से बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं। 2012 की हिट कॉमेडी 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) अब एक बार फिर दर्शकों को हंसी, एक्शन और पंजाबी मस्ती से भरपूर सफर पर ले जाने आ रही है। इस फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज
टीजर की शुरुआत होती है अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री से, जो इस बार और भी ज़्यादा एनर्जी और कॉमिक अंदाज के साथ लौटे हैं। मृणाल ठाकुर को पहली बार इस फ्रेंचाइज़ी में फीमेल लीड के रूप में देखा जा रहा है, जिनके साथ अजय की केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है। वहीं कुब्रा सैत स्कॉटलैंड की सड़कों पर ढोल की थाप पर डांस करती नजर आती हैं, जहां फिल्म की कहानी सेट की गई है। इसी के साथ फिल्म में दिवंगत अभनेता मुकुल देव को भी देखा जा सकता है।

बता दें, मुकुल देव का हाल ही में 23 मई 2025 को निधन हो गया था। वह 54 साल के थे। अंतिम समय में कुछ गंभीर बीमारी के चलते वह अस्पताल में भर्ती थे। इस फिल्म में उनकी आखिरी बार झलक देखने को मिल रही है।

Full View

टीजर के एक खास सीन में अजय देवगन दो टैंकर्स के बीच बैलेंस करते दिखते हैं- जो उनके डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' को एक ट्रिब्यूट जैसा लगता है। टीजर का अंत होता है एक मजेदार डायलॉग से- "पाजी, कभी हंस भी लिया करो!" जो दर्शकों को तुरंत उनकी पिछली फिल्म की याद दिला रहा है।

स्टारकास्ट और रिलीज डेट
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News