Rani Mukherji Floral Dress: दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने वाली हैं? एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का लुक करें ट्राई
Rani Mukherji Floral Dress: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का फ्लोरल आउटफिट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अगर आप दोस्त की पार्टी में जा रही हैं, तो ये लुक ट्राई करें।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Image: file photo)
Rani Mukherji Floral Dress: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करते हुए भी हर बार ऐसा लुक चुनती हैं, जो ट्रेंडी होने के साथ-साथ खूबसूरत भी लगता है। हाल ही में वे मुंबई में अपनी खास दोस्त और मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं। इस खास मौके पर उन्होंने फ्लोरल आउटफिट पहना था।
बता दें, फ्लोरल प्रिंट ऐसा पैटर्न है, जो हर सीजन में गजब का लगता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी फ्लोरल आउटफिट हमेशा खूबसूरत लगते हैं। इसलिए वैभवी मर्चेंट की बर्थडे पार्टी के लिए रानी मुखर्जी ने भी इसी ट्रेंड को चुना और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
ब्लैक फ्लोरल ड्रेस पहनी थी
रानी ने इस पार्टी के लिए ब्लैक फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिस पर रेड, पिंक और गोल्डन शेड्स में खूबसूरत फूल बने हुए थे। इन रंग-बिरंगे फूलों ने ब्लैक ड्रेस को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया था। ड्रेस का डिजाइन काफी सॉफ्ट और क्लासी था, जो रानी की पर्सनैलिटी पर खूब जंच रहा था।
ड्रेस का डिजाइन बेहद स्टाइलिश था
रानी मुखर्जी की इस फ्लोरल ड्रेस में कई खास डिजाइन देखने को मिले। इसमें वाइड नेकलाइन, ब्रॉड शोल्डर स्ट्रैप्स और स्लीवलेस पैटर्न था, जो ड्रेस को मॉडर्न टच दे रहा था। वहीं, ए-लाइन स्कर्ट पर बनी प्लीट्स ने इसे अलग लुक दे दिया था। इस ड्रेस की मिडी लेंथ इसे पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस बना रही थी।
फुटवियर और बैग ने लुक को किया पूरा
फुटवियर के लिए रानी ने ब्लैक हील्स चुनीं, जो ड्रेस के साथ मैच कर रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक मिनी ब्लैक बैग कैरी किया, जिसने उनके पार्टी लुक में चार चांद लगा दिए। वहीं, मेकअप की बात करें तो रानी ने अपने लुक को काफी सॉफ्ट और नेचुरल रखा। बालों को उन्होंने सिंपल रखा था।
क्यों खास है रानी मुखर्जी का यह लुक?
रानी मुखर्जी का यह फ्लोरल पार्टी लुक उन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन है, जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। अगर आप भी अपनी दोस्त की पार्टी में जाने वाली हैं तो इस तरह की ड्रेस ट्रई कर सकती हैं और सबसे ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं।