Watch: Ex पति की मौत से टूटीं शुभांगी अत्रे, रोते हुए बोलीं- 'उन्हें बहुत प्यार किया'; 2025 में लिया था तलाक

'भाबीजी घर पर हैं' की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे हाल ही में अपने पूर्व पति पीयूष पूरे को याद कर भावुक हो गईं। उनके पति का अप्रैल 2025 में निधन हो गया था।

Updated On 2025-06-12 12:16:00 IST

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे

Shubhangi Atre: टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इन दिनों अपने पूर्व पति पीयूष पूरी के निधन से गहरे दुख में हैं। अप्रैल 2025 में पीयूष का निधन लिवर सिरोसिस की वजह से हो गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी ने अपने दर्द को साझा करते हुए बताया कि डॉक्टरों ने पहले ही उन्हें इस बारे में आगाह कर दिया था।

इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शुभांगी भावुक होती नजर आती हैं। उन्होंने कहा, "मैं यही कहूंगी कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था... लेकिन मुझे लगता है कि यह सब उनकी लत की वजह से हुआ। डॉक्टरों ने बहुत पहले ही बोल दिया था कि अगर उन्होंने अपनी जीवनशैली नहीं बदली, तो यह हो सकता है। मुझे अंदाजा था कि ऐसा हो सकता है, लेकिन यह इतनी जल्दी होगा, ऐसा कभी सोचा नहीं था।"

शुभांगी ने आगे कहा, "मैं उन्हें हमेशा अच्छी यादों में याद रखना चाहती हूं। मैं उनसे प्यार करती थी, और शायद कभी उन्हें भूल नहीं पाऊंगी। मैं आज भी यही कहती हूं कि पीयूष, हमारी बेटी को आशीर्वाद देते रहेंगे। हमें दोनों को मार्गदर्शन देते रहो... बस यही।"

शुभांगी और पीयूष की शादी फिर तलाक
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरी की शादी 2003 में इंदौर में हुई थी। 2005 में दोनों को एक बेटी हुई, जिसका नाम अशि है। हालांकि, समय के साथ दोनों के रिश्तों में दरार आई और 5 फरवरी 2025 को उन्हें आधिकारिक रूप से तलाक मिल गया।

करियर की बात करें तो शुभांगी अत्रे ने 'कसौटी ज़िंदगी की', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है। लेकिन उन्हें असली पहचान 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के किरदार से मिली, जिससे वह घर-घर में मशहूर हो गईं।

Tags:    

Similar News

Indian Idol 3 के विजेता प्रशांत तमांग का निधन: 43 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ देहांत, संगीत जगत में शोक की लहर

‘कांतारा चैप्टर 1’ऑस्कर 2026 में हुई नॉमिनेट: ऋषभ शेट्टी को विवेक ओबेरॉय ने दी बधाई, कहा- 'ये इतिहास है'